आजाद नगर सी सेक्टर में मोबाइल टावर लगाने का विरोध, काम रुकवाया
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर के आजाद नगर सी सेक्टर स्थित पार्क के पास लगाए जा रहे मोबाइल टावर का क्षेत्रवासियों ने विरोध कर काम रुकवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि टावर नहीं लगाने दिया जाएगा रिलायंस जियो कंपनी की टीम सी सेक्टर पार्क के पास मोबाइल टावर लगाने पहुंची। उसने शीतला माताजी के चबूतरे के पास सीसी रोड तोड़कर टावर लगाने के लिए खुदाई शुरू कर दी। टावर लगाने की मशीने व सामान देखकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया। इसी क्षेत्र में उठावने में शामिल होने आए सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया से बंशीलाल जीनगर, दिनेश चंदेल, कुंदन शर्मा, रामसिंह सांखला सहित अन्य क्षेत्रवासी मिले और मोबाइल टावर पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि टावर खड़ा होने से इससे निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन से आसपास के लोगों की सेहत को तो खतरा होगा ही, साथ ही पार्क में आने बाले पक्षियों की भी मौत हो जाएगी सांसद बहेड़िया ने तुरंत ही नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक से बात की पाठक ने कहा कि सी सेक्टर आजाद नगर यूआईटी का एरिया है। इस पर बहेड़िया ने यूआईटी सेक्रेट्री अजय कुमार आर्य से बात कर टावर निर्माण रुकवाने की बात कही। इसी दौरान टावर निर्माण स्थल पर क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश ओझा भी पहुंच गए उन्होंने भी मोबाइल टावर निर्माता कंपनी के स्टाफ के सामने पुरजोर विरोध किया। कंपनी स्टाफ का कहना था कि उनके पास यूआईटी से परमिशन है। पापंद ओझा ने कहा कि में इस क्षेत्र का पार्षद हूं। मुझसे बिना पूछे यहां कोई टावर नहीं लगेगा। जनता मेरी माई बाप है। जनता को मुझे जवाब देना पड़ता है। आप सामान हटाकर ले जाओ। क्षेत्रवासियों ने साफ कह दिया कि यहां टावर नहीं लगाने देंगे। विरोध बढ़ता देख कंपनी के अधिकारी बैरंग लौट गए।