नहर तोड कर पुन: बनाने के दिए आदेश:एससी, एक्सीईएन ने किया निरीक्षण
पहाड़ी,भरतपुर (भगवानदास)
पहाडी वितरिका से भौरी से भोजाका के लिए बनी माइनर नहर के टूट जाने के बाद जीएक्सप्रेस न्यूज मे घटिया निर्माण से बनी नहर की पोल खुली,हल्की बरसात में बह गई पहाडी वितरिका शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी जिसका असर होने पर सिचाई विभाग के एससी, एक्सीईएन ने दोैरा कर माइनर कर अवलोकन किया। मोके पर ठेकेेदार व अधिकरियो को क्षतिग्रस्त माइनर को तोडकर पुन: बनाने के आदेश दिए है।
सरकारी योजना अनुसार सिचाई विभाग के निर्देशन में गत माह से नहर के पक्की की करने का कार्य चल रहा था। रसूखदारो से मिली भगत के चलते स्थानिय कर्मी ने घटिया सामग्री से तय माप दण्डो को अनदेखा कर माइनर नहर का निमार्ण कर दिया जो एक वर्षात के बाद टूट गई।खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को सिचाई विभाग के एस.सी देवीसिह व एक्सीईएन धर्मवीर भारद्वाज ने मोके पर पहुचकर माइनर नहर का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त नहर से आगे तक तोडकर पुन: बनाने के आदेश दिए है।
वर्जन- नहर का मौके पर पहुचकर एससी साहव व मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया। क्षतिग्रस्त नहर को आगे तक तोड कर पुन: निर्माण करने के आदेश दिए गए है।- धर्मवीर भारद्वाज एक्सीईएन सिचाई विभाग