केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल के मुख्यातिथ्य मे राधारमण मैरिज होम भुसावर मे केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बंसल ने कहा कि व्यापारी भाईयो के लिए मोदी जी का कार्यकाल स्वर्णिम काल है । उन्होने व्यापारियो को सदैव बढावा दिया है । जी0 एस0 टी के माध्यम से व्यापारियो के लिए टैक्स भरने की प्रकिया को आसान किया है । टोल टैक्सों पर व्यापारियो का माल न रूके उसके लिए फास्टटैग सुविधा प्रारम्भ की है । सडको की व्यवस्था को सुदृढ किया है जिससे व्यापार बडे । दिल्ली - मुम्बई एक्सप्रेस वे से समय की बचत हुई है । आने वाले समय मे भारत विश्व की सबसे बढी अर्थव्यवस्था बनेगी ।
कांग्रेस मे भ्रष्टाचार चरम् पर है। जनता का शोषण हो रहा है । सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी ने विश्व मे देश का गौरव बढाया , मेक इन इण्डिया के माध्यम से देश के व्यापारियो को बढावा दिया । मुद्रालोन , स्टेण्ड-अप इण्डिया के माध्यम से महिलाओ को रोजगार ,नवीन युवा व्यापारियो को नया व्यापार खोलने के अवसर दिये है । असंगठित क्षेत्र के कार्मिको को सभी लाभ दिलाये है ।
कांग्रेस सरकार का ये कार्यकाल केवल और केवल खाओ कमाओ योजना पर आधारित है । वैर विधानसभा क्षेत्र मे सडको की हालत ये है की बनने के कुछ घण्टो बाद उखड रही है । महिलाओं के साथ अत्याचार के हालात ये है कि पुलिस प्रशासन सुनने तक को तैयार नही। बल्कि पीडिता को और पीडित किया जाता है । परीक्षाओ मे पेपर लीक करके युवाओ के भविष्य के साथ जो खिलवाड इस कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया है। उससे राजस्थान की शिक्षा के क्षेत्र मे छवि धूमिल हुई है ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग पर मुख्यमंत्री जी का पूरा आशीर्वाद है तभी तो जनता की शिकायते उन्हे सुनाई नही दे रही है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुसावर मे आये दिन चोरी हो रही है । उसको देखने सुनने वाला कोई नही है । महिलाऐ अकेल बाहर नही निकल सकती । इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप कोली , द्वारिका प्रसाद गोयल पूर्व जिला प्रमुख , गिरधारी गुप्ता रमेश बाबा पथैना पूर्व मण्डल अध्यक्ष विमल अग्रवाल , रामजीलाल मित्तल , धर्मेन्द्र पाण्डेय , नेमीसिंह हिंगोटा, सत्येन्द्र पथैना , मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ,जगदीश पाराशर ,भूदेव धाकड, शैलेश पाण्डेय , सत्येन्द्र छोकडवाडा , धीरज पाण्डेय
शिवशंकर परिहार विस्तारक , प्रहलाद गुप्ता , रोहित सिंगल, राजेन्द्र प्रसाद , नीरज गर्ग सुरेश लखेरा, देवेन्द्र गर्ग , गोविन्द सोनी , सुभाष मित्तल , बन्टी , पवन पाण्डेय , मदनमोहन शर्मा , हरिकृष्ण जोशी , युवा मोर्चा गौरव गर्ग , राॅकी पथैना , शुभम गर्ग, राजू कटारा, शिवानी, बबीता सैनी भास्कर पाण्डेय , घनश्याम धाकड , अशोक सरपंच बाछरैन, विष्णु योगी , मोनू महावर , बृजेश मीणा , आदि उपस्थित थे