जुरहरा में सजा श्याम दरबार विशाल श्याम जागरण का आयोजन: नीले की करके सवारी मेरे कष्ट मिटाओ जी सांवरिया जल्दी आओ जी
जुरहरा (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) जुरहरा कस्बे में सजा खाटू श्याम दरबार सोमवार की रात्रि में नए रामलीला मैदान में खाटू श्याम जागरण का आयोजन स्थानीय श्याम सखा मण्डल द्वारा प्रेमपीठ तिजारा के पीठाधीश आचार्य ललित मोहन ओझा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू श्याम दरबार में ज्योति प्रज्ज्वलित तथा पंडित गोरधन, गंगाशरण जोशी, दुर्गेश शास्त्री के द्वारा आयोजक मण्डल के सदस्यों से विधिवत पूजन-अर्चना करा कर किया गया, इसके बाद बृजधाम सुर संगीत जनूथर के कलाकार द्वारा संगीत की स्वर लहरिया की प्रस्तुतियों का श्रोताओ ने भरपूर आनंद लिया, योगेश लवानिया ने गणेश वंदना म्हारा प्यारा गजानन आइयो जी तथा रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला बालाजी को स्मरण करते हुए भजनों की प्रस्तुति दी,
गायक कलाकार धर्मवीर बृजवासी पहाड़ी की प्रस्तुति राधे-राधे राधे कहने की आदत सी हो गई है पर श्रोता भक्ति रस से सराबोर हो गए। नीले की तू करके सवारी, मेरे कष्ट मिटाओ जी,सांवरिया जल्दी आओ जी, गायक जुबेर नईम अजमेरी जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है, अभी जी भर के तुमको देखा नही है, तथा इतना दिया मेरे श्याम ने जितनी कि मेरी औकात नही, ये कृपा है मेरे श्याम की, वरना मुझमे तो ऐसी कोई बात नही के अलावा गायक कलाकार चन्द्र मोहन नेगी की भजन प्रस्ततियो ने श्रोताओ को बांधे रखा।
आयोजन मण्डल के प्रमोद खण्डेलवाल, सचिन अग्रवाल, अजय शर्मा वृन्दावनिया,सोनू नितिन खण्डेलवाल,पिंटा अग्रवाल ने बताया कि यहाँ धार्मिक आयोजनों में कस्बेवासियो का पूरा सहयोग मिलता है। कार्यक्रम में शिव सिंह भोंट पूर्व चेयरमैन भरतपुर, हरीश मोदी गुड़गांवा, रविन्द्र जैन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा फिरोजपुर झिरका, भरतपुर, तिजारा, नगीना, कांमा, पहाड़ी, पुन्हाना सहित अन्य कई स्थानो के श्याम सखा मण्डल के श्याम भक्तों के अलावा भारी तादाद में स्थानीय श्याम भक्त मौजूद रहे, जागरण कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।