विश्व जल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन: पानी की एक-एक बून्द का सदुपयोग करें- मीणा
ड़ीग (भरतपुर्, राजस्थान / पदम जैन) विश्व जल दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति डीग द्वारा मंगलवार को जलदाय विभाग के खंड कार्यालय पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचरण मीणा की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मोजूद कार्मिकों को जीवन में पानी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
एडीजे मीणा ने कहा कि पानी के बिना मनुष्य सहित किसी भी जीव के जीवन की कल्पना नही की जा सकती।लेकिन आज पूरे विश्व में पानी की कमी होती जा रही है। इसका कारण वर्तमान समय में हम पानी का दुरुपयोग अधिक करते हैं। नलों को खुला छोड़ देते हैं। जीवन की रोजमर्रा की जिंदगी में पानी को फिजूल तरीके से फैलाया जाता है। पानी का दुरुपयोग करने का अगर यही क्रम चलता रहा तो एक दिन ऐसा समय आएगा कि मनुष्य पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा। इसी लिए कहा जा रहा है कि अगर विश्व में तीसरा विश्व युद्ध होता है तो वह पानी के लिए होगा।
पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हम अपने जीवन में अपनी नियमित दिनचर्या के माध्यम से पानी की एक एक बूंद को बचा कर रखें एवं अनावश्यक पानी की बर्बादी को रोकें साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण के माध्यम से वातावरण को शुद्ध करें। ताकि उससे अधिक वर्षा हो और वर्षा के समय अनावश्यक बहते हुए पानी को एकत्रित कर पानी का स्टोरेज करें, इससे आसपास की भूमि के अंदर पानी का लेवल संतुलित रहेगा। शिविर में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता इशु नारंग, सहायक अभियंता डब्ल्यू,आर, डी,पंकज सिंह, ऑडिटर उमेश कौशिक,हरपाल मीणा एवं विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।