लम्पी बीमारी को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन: SDM ने रोकथाम हेतु त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव की अध्यक्षता में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के उपायों हेतु त्वरित कार्यवाही करने एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन 30.09.2022 तक करवाने हेतु आमजन को जागरूक करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक उपस्थित हुए। बैठक में नोडल प्रभारी अधिकारी पशु चिकित्सक प्रथम श्रेणी चिकित्सालय वैर एवं भुसावर डॉ सुरेश धाकड़ द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण, बचाव के उपाय तथा मृत गोवंश को गढ्ढा खोदकर दफनाने हेतु निर्देशित किया गया । सक्रमित पशुओं को आईसोलेशन हेतु स्थान का चिन्हीकरण कर आवश्यक व्यवस्था करने तथा संक्रमित स्थल/पशु वाडे पर सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिडकाव कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उपस्थित सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत क्षेत्रों में एवं वैर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को नगरपालिका क्षेत्र में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उपखण्ड अधिकारी द्वारा निर्देशित किये गये-
1. पशुओं का टीकाकरण :- आगामी दिनांक 16.09.2022 तक ग्राम पंचायत क्षेत्र के आवारा/निराश्रित गौवंश के टीकाकरण हेतु पशुओं को इकट्ठा कर पशुपालन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर टीकाकरण करवाना।
2. आईसोलेशन सेन्टर की स्थापना :- ग्राम पंचायत क्षेत्र में चारागाह भूमि व शमशान भूमि एवं अन्य उपयुक्त भूमि में संक्रमित पशुओं के लिए आईसोलेशन सेन्टर की स्थापना करते हुए आवारा/निराश्रित संक्रमित पशुओं को आईसोलेशन केन्द्र में रखकर उनके चारे, पानी की व्यवस्था करवाना।
3. लम्पी महामारी से मृत गौवंश का निस्तारण :- लम्पी महामारी से मृत गौवंश का निस्तारण हेतु यथा संभव जहां पशु मृत हुआ है, उस स्थान पर/नजदीकी उपयुक्त स्थान पर 6 फुट गहरा गढ्ढा खोदकर नमक एवं चूना डालकर मृत पशुओं को दफनाया जावे।
4. पशुवाडे का सेनेटाइजेशन :- संक्रमित पशु वाले स्थान/पशुवाडे में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव कर सेनेटाइज कराया जाय । मृत पशु के निस्तारण में प्रयुक्त जेसीबी या ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी सेनेटाइज कराया जावे जिससे कि अन्य पशुओं में संक्रमण नहीं फैले।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी नवीन गौड, तहसीलदार सुरेश चन्द्र जाटव , गोपालसिंह गुर्जर प्रगति प्रसार अधिकारी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ताराचंद सैनी, नगरपालिका पार्षद मुकेश सैनी, सहायक लेखाधिकारी हाकिमसिंह, इन्दिरा ब्लॉक कॉडीनेटर, राजू महावर, समस्त सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक इत्यादि उपस्थित रहे।