महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का आयोजन:महात्मा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला
नोगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नोगांवा संत श्री लालदास उच्च माध्यमिक विद्यालय रसगन में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का आयोजन किया गया महान विचारक समाज सुधारक लेखक एवं सत्यशोधक समाज प्रबोधन विचारक समाजसेवी लेखक दार्शनिक और क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा ज्योतिराव फुले ने दलित एवं महिला शिक्षा समानता के लिए बहुत कार्य किए हैं उनकी जीवनी को याद करके विद्यालय स्टाफ व बच्चों ने ज्योति राव फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की उनके बताए गए निर्देशों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया गया राजस्थान सरकार ने 11 अप्रैल को अवकाश घोषित होने पर भी खुशी जताई कार्यक्रम में मौजूद ओमचंद ,हुकम सिंह, नरेश कुमार राकेश सैनी ,सरसमल मुकेश कुमार ,राजेंद्र सिंह ,दीपक सैनी ,योगेंद्र कुमार, रेनू ,ज्योति जयसिंह आदि ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे