पेपरलीक:- मनी लॉन्ड्रिंग का अंदेशा ईडी ने प्रदेश में 28 ठिकानों पर मारे छापे
जयपुर,राजस्थान
राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी की कार्यवाही के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (money-laundering) का मामला दर्ज किया था इसके बाद प्रदेश भर में ईडी ने 28 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के अजमेर में सिविल लाइन स्थित आवास पर दबिश दी देर शाम तक दस्तावेज जुटाने के अलावा सब इंस्पेक्टर साक्षात्कार में कटारा के शामिल होने सहित अन्य बिंदुओं पर आयोग में भी पूछताछ की।
ईडी की टीम ने आयोग अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव को नोटिस देकर तलब किया था ईडी ने कटारा व अन्य आरोपियों से उदयपुर जेल में पूछताछ की थी ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ सोमवार दोपहर अजमेर में कटारा के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंची तलाशी के साथ वहां की फोटो और वीडियोग्राफी भी की गई।
इसके साथ ही ढाका के जयपुर स्थित फ्लैट पर भी ईडी की टीम पहुंची और बाड़मेर में ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के महावीर नगर स्थित घर पर भी छापा पड़ा है
इसके अलावा मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण भजनलाल घेतरवाल, रिडिया धोरा में सुरेश विश्नोई डीगांव में एनएसयूआई के निवर्तमान अध्यक्ष विकास मांजू, उदाराम जांगू और राजू ईराम के घर छापे मारे।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत पर ईडी ने किया था केस दर्ज:-
ईडी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी रीट(REET) सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और रुपए के लेनदेन के मामले में कुछ दिन पहले ईडी की टीम ने उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की थी ईडी को आरोपियों के बयानों में मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि होने के बाद ईडी ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था