अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे पटवारी
आसींद, भीलवाडा(रूपलाल प्रजापति)
आसींद - राजस्थान पटवार संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निमीवाल के निर्देशानुसार राजस्थान पटवार संघ उपशाखा आसींद द्वारा उपखंड मुख्यालय पर अनशन व धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम में पटवारियों ने भाग लिया । संघ के अध्यक्ष अमरदीप चौधरी ने कहा कि राजस्थान पटवार संघ की राज्य सरकार के द्वारा 3 जुलाई एवं 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो समझौता किया था उसको सरकार ने पूर्ण रूप से लागू नहीं होने के कारण उक्त धरना रखा गया। महामंत्री प्रहलाद सिंह गुर्जर ने कहा कि सात सूत्रीय मांगे 1.आंदोलन की अवधि में हुए मुकदमों को वापस लेना । 2. कैडर पुनर्गठन कर नए पदों का सृजन करना । 3. कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर में हुए आंदोलन अवधि के अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तन करना 4.स्थानांतरण नीति का निर्माण एव विद्वेषता से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से एवं संगठन को कमजोर करने की नियत से दूरदराज के जिलों में किए गए राजस्व कार्मिकों के स्थानांतरण निरस्त किए जाए। 5. राजपत्रित नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसुचीत करते हुए 100 प्रतिशत पदोन्नति एवं तहसीलदार पद को 50% भू अभिलेख संवर्ग से पदोन्नति के माध्यम से भरा जाए । 6.समक्ष कैडरो के समान वेतनमान का निर्धारण किया जाए पटवारी ग्रेड 2800,वरिष्ठ पटवारी ग्रेड पे 3600 किया जाए । 7. भूअभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर कार्य व्यवस्थार्थ के स्थान पर नियमित पदोन्नति करते हुए वरिष्ठ पटवारी से भूअभिलेख निरीक्षक पद पर हुई वर्ष 2022 के पदोन्नति काे रिव्यू करते हुए रिक्त होने वाले पदों पर पदोन्नति की जाए। इस मौके पर पटवारी नरेंद्र कटारिया, मोहम्मद असलम, नंदलाल गुर्जर, अनिल चौधरी, नारायण कुमावत, सुभाष विश्नोई एवं हंसराज सिंह उपस्थित थे।