रोगियों को अधिक से अधिक निशुल्क जांच सुविधाए और दवाइयों का लाभ दिलाए चिकित्सक- मीणा
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन के साथ डीग के रेफरल चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सको को उपखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री मीणा ने निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर और चिकित्सालय प्रभारी डॉ लाल मीणा से चिकित्सालय पर मौजूद संसाधन,चिकित्सक, स्टॉपकर्मी, जांच सुविधाएं, निशुल्क दवाइयां की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क जांच सुविधाएं और और दवाइयां उपलब्ध कराते हुए बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के संबंध में इससे अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक करने की बात कही। भर्ती बार्ड के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय मैं व्याप्त गंदगी और पलंगो पर गंदी चादर बिछी पाए जाने पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सालय प्रभारी को तत्काल गंदगी को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने तथा भविष्य में भर्ती वार्ड में साफ धुली हुई चादरें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था पर भी नाराजगी करते हुए एसडीएम हेमंत कुमार को प्रत्येक सप्ताह चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।