चम्बल भवन में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार: माल बरामद
भीलवाड़ा ( राजस्थान बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर के पटेलनगर में याशिका आई हॉस्पिटल के सामने स्थित चंबल भवन में हुई चोरी का प्रताप नगर पुलिस ने खुलासा करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि 15 मार्च 2022को पटेल नगर 4 सेक्टर याशिका आई हॉस्पिटल के सामने चम्बल भवन के सहायक अभियंता कार्या0अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग परियोजना वृत प्रथम से रुपल माहेश्ववरी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि कार्यालय अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना वृत्त प्रथम में दिनांक 15 मार्च 2022 को प्रात: 9. 30 बजे कार्यालय में स्टाफ उपस्थित होने पर पता चला की बीती रात को कार्यालय के मेन गेट की कुन्दी तोड कर चोरो ने अधीक्षण अभियंता के कक्ष में स्थापित एसीए कमरे के पीछे लगी एसी मशीन, किचन के अन्दर ईण्डेक्शन चूल्हा, वाटर कुलर का स्टेब लाइजर एवं वाई.फाई डोंगल चोरी कर लिये। साथ ही कमरों में रखे कम्प्युटर को भी अस्त.व्यस्त कर दिये। चोर छीनी हथौड़ा भी मौके पर छोड़ गये। इस वोरी को लेकर सीआई गोदारा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें एएसआई रामेश्वर, नरेश कुमार, रतन लाल व सोनू को शामिल किया गया। टीम ने अथक प्रयास के बाद पटेलनगर निवासी पिंटू 23 पुत्र हरकरण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपित की निशानदेही से एसी वोल्टास कंपनी, एक लेजर प्रिंटर, इंडेक्स चूल्हा और एक जिओ का डोंगल बरामद कर लिया।