ग्राम जूसरी के राधा माधव मन्दिर में झूलोत्सव के तहत निकली प्रभात फेरी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद। शहर के निकटवर्ती ग्राम जूसरी स्थित राधा माधव मन्दिर में झूलोत्सव के तहत अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे है। श्री राधा माधव सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल काबरा ने बताया की तीन दिवसीय झूला उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जूसरी ग्राम के काबरा परिवार की ओर से प्रतिवर्ष ऐसा आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से काबरा परिवार के प्रवासी आकर भक्ति में लीन अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते है। इस दौरान सुबह प्रभात फेरी श्री राधा माधव मन्दिर से भजन कीर्तन करते हुए निकाली गई जो ग्राम के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। इसके पश्चात खांडल भवन में नासिक निवासी सोमेश्वर काबरा द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं सिखाते हुए योग के फायदे बताए। मन्दिर परिसर में भगवान राधा माधव के कुमकुम अर्चना, पुष्प अर्चना के साथ पूजा की गई। इस दौरान महिलाओं ने ठाकुर जी को अनेक भजनों से रिझाया। इस मौके पर अध्यक्ष गोपाल काबरा, सोमेश्वर काबरा, सन्तोष काबरा, महेश काबरा, पुरण मल चोटिया, अरुण काबरा, महेंद्र काबरा, राधेश्याम काबरा, एडवोकेट नितेश काबरा, सीमा काबरा, मंजू काबरा, सचिन सहित प्रवासी मौजूद थे।