राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल में ग्रामीण महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्या सैनी भी खेल मैदान में उतरी
मारवाड़ जंक्शन (पाली, राजस्थान/ मुकेश वैष्णव गोपावास) मारवाड़ जंक्शन उपखंड के ग्राम पंचायत मलसाबावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का का शुभारंभ समाजसेवी जीवाराम चौधरी की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ । समारोह में जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी व पंचायत समिति सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, प्रधानाचार्या पुष्पा सैनी , दुर्गाशंकर त्रिवेदी , विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने आनलाईन शपथ ली । बालिकाओं ने कार्यक्रम के दौरान आये अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया ।
खेल प्रतियोगिता में प्रधानाचार्या सैनी ने मैच के दौरान ग्रामीण महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए स्वयं ने भी रस्साकस्सी प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रधानाचार्या सैनी ने कहा कि खेल खेलने कि कोई उम्र नहीं होती है खेल खेलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद् सदस्य चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल कि भावना से खेलने का को कहा । कार्यक्रम के दौरान राठौड़ ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियो को खेल खेलने से होने वाले फायदों के बारे में बताया। समारोह के दौरान मुकेश चन्द्र शर्मा, मनोहर सिंह, राजेन्द्र सिंह, वनु सिंह, भवानी मीणा, शारीरिक शिक्षक प्रेमराज गोयल ,सुभान मोहम्मद, महेन्द्र सिंह, प्रमोद बिहारी माथुर, जयंती लाल, वासुदेव सहित कई ग्रामीण जन रहे उपस्थित ।।