तिजारा पुलिस की कार्यवाही, 6 माह से फरार वांछित आरोपी सद्दाम गिरफ्तार
तिजारा (राजस्थान/ मयंक जोशीला) तिजारा पुलिस ने आरबीए एक्ट में पिछले 6 माह से वांछित आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जिला भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस थाना तिजारा थाना अधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर पिछले 6 माह से फरार चल रहे आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के अनुसार 16 अगस्त को गश्त के दौरान एक पिकअप गाडी जिस के बाएं तरफ के दोनों टायर फूट जाने से केवल रिम पर चलाई जा रही थी और पुलिस जाब्ता को देखकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर रात्रि का समय और बाजरे की फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। उस दौरान कांस्टेबल बलवंत ने भागते व्यक्ति की पहचान ताहिर मेव निवासी अरण्डका, सद्दाम मेव निवासी मिर्जापुर व ताहिर मेव निवासी ढाकपूरी के रूप में की। पिकअप की जाॅच की गई तो पिकअप में कुल 6 गोवंश भरे हुए थे। जिनके मुंह पर बेरहमी से बांध रखे थे। उक्त गोवंश घायल अवस्था में थे। जो गोकशी के लिए ले जाना की नियत में आना पाया गया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पूर्व में गिरफ्तार ताहिर निवासी अरण्डका और ताहिर निवासी ढाकपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है तथा वांछित आरोपी सद्दाम को आज गिरफ्तार किया गया है।