रघुवेंद्र मिर्धा ने दोनो किडनी खराब व्यक्ति के स्वास्थ्य की ली जानकारी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सदस्य रघुवेंद्र मिर्धा ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती खींवसर निवासी कन्हैयालाल रैगर से मिलकर कुशलक्षेम पूछी और डाॅक्टरों से मिलकर इलाज की जानकारी ली। कन्हैयालाल दोनों किडनी खराब होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती है, इसके चलते परिवार की माली हालत भी बहुत खराब हो गई है। रघुवेंद्र मिर्धा को जब इस बात की खबर लगी तो वे तुरंत मिलने जोधपुर आए। आठ साल से मुंबई में चप्पल-जूतों का काम कर रहे थे तथा पिछले तीन चार साल से खींवसर कस्बे में ही मजदूरी करने वाले कन्हैया दोनों किडनी खराब होने के बाद इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे। इस दौरान रघुवेंद्र मिर्धा से संपर्क करने के बाद कैन्यालाल को इलाज के लिए जोधुपर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा प्रदेश सरकार की कल्याकारी चिरंजीवी योजना में मिलने वाली तमाम सुविधाएं शुरू करवाई गई। बीमारी के चलते परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। कन्हैयालाल के इलाज के दौरान उसके परिवार के गुजारे को लेकर व्यवस्था की गई व खाने-पीने व रहने का इंतजाम भी करवा दिया गया। रघुवेंद्र मिर्धा ने चिरंजीवी योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार सहायता के लिए भी कन्हैया के इलाज व परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग की है। एक सप्ताह तक कांग्रेस को मजबूत करने पर करेंगे चर्चा। रघुवेंद्र इस सप्ताह नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लोगों से मिलकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।