हत्या के प्रयास के आरोपी को रेल्वे सुरक्षा बल ने मकराना में किया गिरफ्तार
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
रविवार को देर रात जोधपुर से दिल्ली जा रही मंडोर सुरफास्ट ट्रेन के कोच से एक आरोपी को मकराना में गिरफ्तार किया गया है। रेल्वे सुरक्षा बल के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की कंट्रोल रूम जीआरपी जोधपुर से सूचना मिलने पर जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन के जनरल कोच में जोधपुर कमिश्नरेट (शहर) का 307 के मूल्जिम को मकराना रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कांस्टेबल मुंशी मुकेश विश्नोई हुड़िया ने मंडोर के ट्रेन गार्ड जीआरपी कॉन्स्टेबल नारायण राम की सहायता से सजगता का परिचय देते हुए गिरफ्तार किया।
इस दौरान मुलजिम ने खाकी वर्दी को देखकर भाग कर ट्रेन से कूदने की कोशिश की जिसको जीआरपी मुंशी मुकेश विश्नोई ने भागकर पकड़ा। मुलजिम को जीआरपी चौकी ले जाकर पूछताछ करने पर अपना नाम दशरथ पुत्र बाबूराम निवासी लोटिया जूनारदा पुलिस थाना झड़ना जिला उज्जैन मध्यप्रदेश का बताया जिसकी मकराना पुलिस थाना में सूचना दी गई। सूचना पर सब इंस्पेक्टर मिट्ठू लाल मय जाब्ता के रेल्वे स्टेशन पहुंचे जहां आरोपी मुलजिम को सुपुर्द किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, हेंड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।