राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन
नौगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगांवा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा की ओर से आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रोग्राम की शुरुआत की गई तत्पश्चात बाहर से आए हुए अतिथियों व ग्राम पंचायत नौगांव के सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया साथ ही इन प्रतियोगिताओं में जिन ग्रामवासीयो नोजवानों ने हिस्सा लिया था और वह फाइनल विजेता रहे उन टीमों को मेडल सर्टिफिकेट वह शील्ड से सम्मानित किया गया शारीरिक स्वास्थ्य के टीचर फजरू खान पीटीआई ने बताया कि 05/08/2023 को प्रीतम सिंह जी की अध्यक्षता में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुरुआत की गई थी जिसका आज 10/08/2023 को विद्यालय प्रांगण में समापन समारोह किया गया ग्रामीण ओलंपिक के खेलों में जो भी टीम फाइनल विजेता रही है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद स्वरुप उनके पेरेंट्सो को व टीचरों को बधाइयां दी प्रधानाचार्य बचन सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया साथ ही बच्चों को बताया कि आज के इस सोशल मीडिया के दौर में बच्चे अपने मार्ग से भटक चुके हैं जिनको आज खेलों की सख्त आवश्यकता है पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी हिस्सा लेते रहे साथ ही सफलता प्राप्त करने के लिएअपना लक्ष्य निर्धारित करें ओर खेल को खेल की भावना से खेलें इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि अपने गांव का अपने जिले का अपने प्रदेश का नाम रोशन हो इस मौके पर प्रीतम सिंह तेज सिंह चौधरी गुलशन पटेल ऋतुराज भीम सिंह चेतीवाल मुकेश सांवरिया महावीर वर्मा नरेश जैन रोशन लाल सुनील गढ़ाई पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे