भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रामगढ़ नगरपालिका ने दिल्ली हाईवे रोड पर अस्थाई अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली हाईवे रोड से होकर गुजरेगी रामगढ़ बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा और बीजवा गांव में रात्रि विश्राम का होगा इसलिए अस्थाई अतिक्रमण हटाकर रोड को साफ किया जा रहा है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रामगढ़ नगर पालिका ने 2 दिन पूर्व ही लाउड स्पीकर के द्वारा लोगों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया था । क्योंकि अलवर दिल्ली हाईवे रोड से होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया उसके पश्चात बीजवा गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम होगा । इसलिए आज तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ अलवर दिल्ली हाईवे रोड से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की । जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे बने चबूतरो को हटाया और कुछ दुकानों के आगे रखे सामानों को जप्त किया । अतिक्रमण की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाते नजर आए । बस स्टैंड पर अस्थाई अतिक्रमणकारियों ने हाईवे रोड बिल्कुल जाम कर रखा था । अतिक्रमण के कारण बस स्टैंड पर आए दिन कोई ना कोई हादसे होते आ रहे हैं । नगर पालिका द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को सूचित करने के बावजूद भी कुछ दुकानदारों के सिर से जुएं तक नहीं हिली । जब नगर पालिका ने पीला पंजा चलाया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गई । रामगढ़ रेलवे फाटक से लेकर गोविंदगढ़ मोड तक दुकानों के आगे लगे चबूतरो को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया । अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद ना हो इसलिए भारी बल के साथ पुलिस भी मुस्तैद रही । नगरपालिका के जेईएन देवीलाल चौधरी का कहना है की नगर पालिका द्वारा पहले ही लोगों को सूचित कर दिया था कि अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी आज तहसीलदार के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी हाईवे रोड से होकर बीजवा में रात्रि विश्राम करेंगे । नगर पालिका द्वारा यह कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार चलती रहेगी
नगरपालिका के जेईएन देवीलाल चौधरी नगरपालिका के अधिशासी अभियंता देवीलाल चौधरी का कहना है की नगर पालिका द्वारा पहले ही लोगों को सूचित कर दिया था कि अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी आज तहसीलदार के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी हाईवे रोड से होकर बीजवा में रात्रि विश्राम करेंगे । नगर पालिका द्वारा यह कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार चलती रहेगी ।