प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने की वाहनों की चैकिंग
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वितीय सत्य प्रकाश शर्मा व उड़न दस्तों के साथ विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा कर वाहनों की चैकिंग की गई। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 एवं मथुरा भरतपुर रोड पर वाहनों की मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जांच की गई जांच के दौरान 40 वाहनों के चालान बनाये जाकर लगभग 4 लाख रुपए की राशि वसूल की गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने सभी वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को आगाह किया है कि वाहन में ओवरलोड, ओवरक्राउड की स्थिति में किसी भी सूरत में संचालन नहीं होना चाहिए। वाहन का कर समय पर जमा होने के साथ-साथ वाहन के पंजीयन प्रमाण पत्र, बीमा, फिटनेस, परमिट एवं चालक लाइसेंस एवं अन्य समस्त कागजात पूर्ण होने की स्थिति में ही वाहन का संचालन किया जावे। बिना कर चुकाये वाहन संचालन होने पर वाहन को जप्त किया जावेगा। भविष्य में वाहन स्वामी असुविधा से बचने के लिए बकाया आगामी वार्षिक कर निर्धारित तिथि के पूर्व जमा करावें।जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने वाहन स्वामियों से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने हेतु निर्देशित किया साथ ही व्यावसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने के उपरांत ही वाहन चलाने हेतु निर्देश दिए।