आशियाना टाउन सोसायटी में मेंटिनेंस एजेंसी द्बारा रेजिडेंट के कैपिटल फंड का दुरुपयोग करने से सोसायटी निवासियों मे आक्रोश
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश शर्मा) आशियाना टाउन सोसायटी में मेंटिनेंस एजेंसी द्बारा रेजिडेंट के कैपिटल फंड का दुरुपयोग करने से, सोसायटी के निवासियों के आक्रोश के मद्देनजर, RWA ने रविवार दिनांक 02.07.2023 एक ओपन हाउस मीटिंग आहूत की। मीटिंग में आशियाना मैन्टिनैन्स द्बारा, बिना RWA की सहमति के और बिना रेजिडेंट से एप्रूवल लिए, केपिटल फंड का मनमाने तरीके से प्रयोग करने पर विरोध किया गया। निवासियों का कहना था जब हाई कोर्ट में कैपिटल फंड का मामला विचाराधीन है तब बरसात के मौसम में आनन फानन में एजेंसी द्बारा निवासियों के कैपिटल फंड से टावर की पुताई करना भ्रष्टाचार है । RWA अध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने बताया कि एजेंसी मनमाने ढंग से वेंडर चुन कर अपारदर्शी तरीक़े से निवासियों के कैपिटल फंड का प्रयोग कर रही है। कैपिटल फंड का कोई हिसाब किताब सोसायटी को नहीं दिया जा रहा। अध्यक्ष ने बताया कि आशियाना मेंटेनेंस, राजस्थान अपार्टमेंट ऑनरसीप एक्ट 2015 के विरुद्ध कैपिटल फंड का दुरुपयोग कर रही है। इतना ही नहीं दो सालों से मैन्टिनैन्स चार्जेज भी बिना किसी बजट के मनमाने तरीके से वसूला जा रहा है। RwA ने चालू वित्त वर्ष का बजट पास कराने के लिए आशियाना मैन्टिनैन्स को 30 दिनों की समय सीमा दी है, तत्पश्चात अगर बजट एप्रूव नहीं कराया जाता है तब RWA अपने पूर्व के सर्कुलर को नियमित कर मैन्टिनैन्स के रेट निर्धारित करेगा। ओपन हाउस में सभी रेजिडेंट ने आशियाना की अपारदर्शी नीतियों का एक स्वर में विरोध किया और तत्काल आशियाना मैन्टिनैन्स एजेंसी को, कैपिटल फंड का प्रयोग करने से रोकने के लिए, RWA द्बारा प्रभावी कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की। आशियाना मैन्टिनैन्स की इसी तरह की अपारदर्शी, शोषण कारी और दमनकारी नीतियों के विरोध में, आशियाना की अन्य सोसायटियों के गणमान्य सदस्यों ने भी सभा में अपना समर्थन व्यक्त किया। इस ओपन हाउस मीटिंग में तक़रीबन 140 गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया जिसमें आशियाना टाउन के महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों के अलावा आशियाना उत्सव, आशियाना आँगन, आशियाना गार्डन और आशियाना EWS के गणमान्य निवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।