नाले को खोदकर भूल गए जिम्मेदार, पुराने बस स्टैण्ड पर खुदा नाला हादसों को दे रहा न्यौता
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पहाड़ी कस्बे के पुराने बसस्टैण्ड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से खोदा गया नाला दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। कस्बे के मुख्य चौराहे पर सडक़ किनारे स्थित होने के कारण इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास के दुकानदार भी इसको लेकर बेहद परेशान हैं, उन्हें रात-दिन इसको लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले को लेकर स्थानीय लोग इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी समाधान का कोई रास्ता नहीं निकल सका है।
कस्बेवासियों ने इसको लेकर एडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि कस्बे के पुराने बस स्टैण्ड पर सडक़ निर्माण के समय नाला खोदा गया था। सडक़ को बने काफी समय हो गया लेकिन इस नाले को बंद नहीं किया गया। नाले के जरिए कस्बे के मुख्य बाजार को सारा गंदा पानी सार्वजनिक खाका तालाब में जाता है। इसके आसपास लगे विद्युत पोल भी इसकी वजह से कभी भी गिर सकते हैं। जिनके कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गंदगी की दुर्गध के कारण आमजन परेशान है।
- दुकानदार बोले नाले ने जीना किया मुहाल--
स्थानीय दुकानदार हरीबाबू शर्मा ने बताया कि इस मामले में समाधान के लिए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया जा चुका है लेकिन फिर भी प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा। नाले की वजह से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। फिर भी प्रशासन इसकी ओर से ध्यान नहीं दे रहा है।
दुकानदार उत्तम चंद धोबी ने बताया कि नाले से उड़ती सडांध और गंदगी से यहां दुकानदारी करना मुश्किल हो गया है। हर समय दुर्घटना की आशंका सताती रहती है। भारी वाहन भी इसके समीप से गुजरते हैं। जिसके कारण भी कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
- संजय गोयल (एसडीएम पहाडी़) का कहना हैं कि-
नाले को लेकर शिकायत मिली थी।सार्वजनिक निर्माण विभाग का कहना है यह हमारे अधिन नही आता है यह पंचायत के अधिन है समाधान के लिए बात करते है।- - नवीन आनंद (सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग) का कहना है कि -नाले में विधुत विभाग का पोल आ रहा है।हटाने के लिए विभाग से बातचीत की थी। पत्र नही लिखा गया। एसडीएम साहव की ओर से इस मामले में कोई पत्र नही मिला है। हमने बॉक्स पटक रखा है।-
- पवन कुमार (ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पहाड़ी) का कहना है कि- पुराने बस स्टेण्ड पर स्थित गंदा नाला ग्राम पंचायत के अधिन नही आता है यह सार्वजनिक निमार्ण विभाग निर्माण की जिम्मेदारी है