चौथ वसूली व लेनदेन में हेराफेरी: सहकारी समिति व्यवस्थापक के खिलाफ किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
करवर (बूंदी, राजस्थान/ राकेश नामा) मंगलवार को कैथूदा ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक के खिलाफ अध्यक्ष व सदस्यों तथा किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन देकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सहकारी समिति व्यवस्थापक राजेश गुर्जर के खिलाफ चौथ वसूली व लेनदेन में हेराफेरी के खिलाफ 8 सदस्यों सहित अध्यक्ष ने व्यवस्थापक को हटाने हेतु पूर्व में सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक बूंदी को पत्र लिखकर अवगत कराया था जिस पर प्रबंध निदेशक द्वारा 5 जनवरी को कैथूदा संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा लिखित में व्यवस्थापक के कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर उसके खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर व्यवस्थापक राजेश गुर्जर को हटाने का निर्णय लिया गया था और उसकी जगह अग्रिम आदेश तक सुरेश कुमार जिंदल को ऋण वितरण हेतु लगाया गया था लेकिन अभी तक भी वहां की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने के कारण ग्रामीणों का मंगलवार को गुस्सा फूटा
कैथूदा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रामकल्याण गुर्जर ने बताया के प्रबंधक निदेशक बूंदी द्वारा सुरेश कुमार जिंदल को व्यवस्थापक लगाया था लेकिन वह भी सहकारी में नहीं आ रहा जिससे कैथूदा क्षेत्र के किसानों को सहकारी में लेनदेन नहीं हो रहा जिससे कारण किसान भटकते रहते हैं