सीवियर हाइपोटेंशन की शिकायत पर औषधि नियंत्रण विभाग की मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही: एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन जब्त
करवर (बूंदी, राजस्थान/ राकेश नामा) मंगलवार को औषधि नियंत्रण विभाग कोटा द्वारा एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन को जब्त कर मेडिकल स्टोर पर औषधि नियंत्रक की बड़ी कार्यवाही पर इंजेक्शन निर्माता शिवम इंटरप्राइजेज सिरमौर हिमाचल प्रदेश के एडवर्स इफेक्ट जैसे कि सीवियर हाइपोटेंशन की शिकायत प्राप्त होने पर औषधि नियंत्रण विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हुए तत्कालीन औषधि नियंत्रण अधिकारी उमेश मुखीजा द्वारा महावीर ईएनटी हॉस्पिटल मे संचालित महावीर मेडिकल स्टोर पर उक्त औषधि का नमूना जांच वास्ते लिया गया था, जिसे जांच वास्ते सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्री कोलकाता भेजा गया था जिसे सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्री कोलकाता द्वारा अमानक कोटि का पाया गया जो कि एंडोटोक्सीन स्टेरलिटी पीएच इत्यादि में फेल पाया गया है जिस पर सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा के निर्देशन पर दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा द्वारा 271450 रुपए के 61 एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन को महावीर ईएनटी हॉस्पिटल मे संचालित महावीर मेडिकल स्टोर से औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत इंजेक्शन जब्त किया गया । दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण अधिकारी कोटा ने बताया कि एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन का उपयोग ब्लैक फंगस के रोगियों में किया जाता है औषधि में पाया गया बैक्टीरियल एंडोटोक्सीन मानव शरीर के लिए घातक होता है शीघ्र ही उक्त औषधि के निर्माता फर्म को नोटिस देकर घटिया क्वालिटी की ओषधि के निर्माण से संबंधित समस्त दोषी फर्म एवं व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई की जाएगी ! उक्त करवाई के दौरान औषधि नियंत्रण अधिकारी नरेंद्र कुमार राठौर ,योगेश कुमार, आसाराम मीणा इत्यादि शामिल थे