रोड लाइटें ठप ,शाम होते ही गली मौहल्ले में पसर जाता है अंधेरा, गली मौहल्ले साफ सफाई के लिए तरसे
गुरला ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरलाँ ग्राम पंचायत गुरलाँ में शाम के समय अगर आप कोई कार्य या सैर करने के लिए अपने घर के आसपास कहीं जा रहे हैं तो थोडा संभलकर, क्योंकि गाँव को रोशनी देने वाली रोड़ लाइटें खराब पड़ी हैं और सड़कों पर चारों ओर अंधेरा पसरा हुआ है। ऐसे में इस अंधेरे का सीधा फायदा बदमाशों और असमाजिक तत्वों को मिलता है। एक ओर तो रात को सड़कों पर पसरे इस अंधेरे से दुर्घटनाएं होती ही हैं, वर्षा ऋतु में जहरीले जीवजंतुओं का हर समय डर बना हुआ है वहीं दूसरी ओर इसकी ओट में कई लोग आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं।
धार्मिक स्थलों व चौराहे (चौक) पर हर समय अन्धेरा रहता है। वार्ड पंच राहुल सेन का कहना है कि एक वर्ष से लगातार में रोड़ लाइट की मांग कर रहा हूं।संरपच व ग्राम पंचायत सचिव का शायद ध्यान भी इस ओर नहीं जा रहा है| लीला देवी त्रिपाठी राजु शर्मा का कहना है कि गुरलाँ ग्राम पंचायत विकास का बजट का सदुपयोग नहीं कर रही है जिसका खामयाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है जनता परेशान हो रही। ग्रामीणों की मांग है कि वर्षा ऋतु आने वाली है सडको व नालियों की साफ सफाई एवं रोड़ लाईटे लगाने की मांग की