जहाजपुर में अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार: तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) नगर के दो व्यापारियों सहित तीन जनों के खिलाफ रायपुर की महिला ने सामूहिक बलात्कार करने की रिपोर्ट थाने में दी पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है। थानाधिकारी दुलीचंद ने बताया कि रायपुर की एक 32 वर्षीय महिला ने थाने में रिपोर्ट दी की मेरे कैटरिंग का काम है कैटरीन के कार्य में 29 जनवरी को प्रशांत सिंहल के बुलावे पर जहाजपुर आई प्रशांत सिंहल ने फोन करके कहा कि स्वस्ति धाम उतर कर मुझे फोन करना उसके आसपास ही कैटरिंग का काम है। प्रशांत सिंहल जगह दिखाने का बहाना बनाकर जैन अतिथि होटल के पीछे ले गया जहां पर उसके दो दोस्त अभिषेक व दिनेश पहले से ही मौजूद थे। वहां पर एक कमरे में मुझे बंद कर जबरन मेरे साथ बारी-बारी बलात्कार किया। आगे महिला ने कहा कि राजू साहू निवासी देवली ने मुझे बुलाया था। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा कर रहे हैं।
इस मामले की शाम के समय मीडिया में ब्रेकिंग खबरें चलने के बाद व्यापारी वर्ग में सनसनी फैल गई। क्योंकि जिन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है वह नगर के जाने-माने व्यापारी है। तकरीबन 2 महीने पहले भी ऐसे ही एक महिला ने 3 जनों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का जहाजपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। लेकिन बयान के दौरान महिला पलट गई थी ओर तफ्तीश के दौरान पुलिस ने मामले पर एफआर लगा दी थी। इस मामले को भी पूर्व के मामले की तरह लोग जोड़ कर देख रहे हैं। नगर के लोगों का कहना है कि पैसों के खातिर ऐसे कई मामले दर्ज होते हैं लेकिन अंत में लेनदेन के बाद मामले रफा-दफा हो जाते हैं।