एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण: चिकित्सक व कर्मचारी मिले नदारद
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ एसडीएम अनुराग ने कस्बा अलावडा की सीएचसी का दोपहर 2ः30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी बंद मिली। एसडीएम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से ताला खुलवा चैक किया कोई डाक्टर और कर्मचारी नहीं मिला। सीएचसी बंद देख एसडीएम अनुराग द्वारा कार्यवाहक ब्लाक चिकित्सा अधिकारी लतीफ अहमद खान को सूचित किया।
गौर तलब है कि कस्बा अलावडा सीएचसी जब से क्रमोन्नत हुई है उस दिन से आज तक केवल ओपीडी के समय ही खुलती है। इमरजेंसी में लोगों को उपचार के लिए नीम हकीमों के पास या रामगढ अलवर जाना पड़ता है। जबकि वर्तमान में विभाग द्वारा अलावडा सीएचसी पर चार डाक्टर लगाए हुए हैं उसके बावजूद सीएचसी एक ही समय पर खोली जाती है।
इस बारे में एसडीएम अनुराग ने बताया कि सीएचसी इंचार्ज को पत्र सीएचसी पर इमरजेंसी के लिए भी कोई डाक्टर और कर्मचारी मौजूद नहीं मिला । इस बारे में कार्यवाहक ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लतीफ अहमद खान से बात की तो बताया कि सीएचसी प्रभारी से बात की तो उन्होने की डाक्टर इमरजेंसी में डाक्टर आॅन काल उपस्थित होता है। जिस समय एसडीएम ने निरीक्षण किया उस समय नर्सिंग स्टाफ नजदीक ही किसी मरीज को ड्रिप चढाने गया हुआ था जो कि उसी समय सीएचसी पंहुच गया था।
इधर इसी मामले में सीएमएचओ औम प्रकाश मीणा को सोमवार को मीडिया कर्मी राधेश्याम गेरा द्वारा सीएचसी पर चार डाक्टर होने के बावजूद केवल 6घंटे ओपीडी के समय खुलने के बारे में अवगत कराते हुए 24 घंटे खुलवाने की बात की तो उन्होने तुरंत ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अमित राठोर को निर्देश दिए कि सीएचसी को 24 घंटे खुलवाने की व्यवस्था करें।