जामा मस्जिद की टाइल्स टूटने पर सदर ने कराया मुकदमा, जांच करा की कार्यवाही कि मांग
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
अन्जुमन कमेटी आम मुसलमानान् के सदर हाजी अब्दुल सत्तार गौड़ ने शाही जामा मस्जिद की टाइल्स टूटने को लेकर थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि मैं वर्तमान मे अन्जुमन कमेटी आम मुसलमानान् जहाजपुर के सदर के पद पर कार्यरत हूँ वर्ष 2011 मे जामा मस्जिद जहाजपुर का पुर्ननिर्माण कार्य शुरू हुआ। उस समय तत्कालिन अंजुमन कमेटी एवं तामिरी कमेटी शाही जामा मस्जिद अध्यक्ष शरीफ मौहम्मद चीता एव तामिरी कमेटी शाही जामा मस्जिद की कमेटी के सदस्यों ने हम सलाह हो जामा मस्जिद निर्माण मे ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके मस्जिद निर्माण मे पुर्णतया घटिया साम्रगी का इस्तेमाल किया। जिससे आज 27.06.2023 को जामा मस्जिद के ऊपर के पत्थर गिर गये जिसने दो बच्चों के चोटे कारित हुई। तत्कालिन अंजुमन कमेटी के सदस्य एव तामिरी जामा मस्जिद के अध्यक्ष शरीफ मौहम्मद ने उनकी कमेटी एव ठेकेदार से ने षड्यंत्र रचते हुऐ मस्जिद निर्माण के घटिया साम्रगी का इस्तेमाल करते हुऐ मुस्लिम समाज के रूपयो का दुरुप्रयोग किया और मानव जीवन को संकट मे पहुंचाने के लिए घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया एवं मस्जिद मे आर सी सी में घटिया साम्रगी का इस्तेमाल किया दीवारों में दरारें पैदा हो गई एवं अभियुक्तगणों ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर घटिया निर्माण साम्रगी का मुस्लिम समाज के न्यास के तौर पर कार्य करते हुए अभियुक्तगणों द्वारा रूपया का गबन किया गया। घायल बच्चो की हालात गम्भीर बनी हुई है। जामा मस्जिद निर्माण के सम्पूर्ण दस्तावेजों की जांच करा जिम्मेदार अभियुक्तगणों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करावें।