गोविन्दगढ़ कस्बे में सक्षम अलवर अभियान वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के पंजीकरण शिविर आयोजित
दिव्यांगों मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दिव्यांगों को दूरदराज न भटकना पड़े। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेडिकल विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गोविंदगढ़ कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में शिविर लगाया गया
गोविंदगढ़ / अलवर
शिविर के बारे में तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि दिव्यांगों को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए चिकित्सा विभाग विभाग के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए ब्लॉक स्तर पर ही शिविर लगाकर मौके पर ही संपूर्ण जांच कर प्रमाण पत्र बना कर देने और दिव्यजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो यथा सम्भव हर तरह से सहयोग देने के निर्देश दिए।
तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आज के शिविर में डॉ दीपा जैन ,डॉ विष्णु कुमार गुप्ता ,डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ,डॉक्टर शिशुपाल सिंह, डॉक्टर सत्यवीर ,डॉक्टर लखन द्वारा 350 नए रजिस्ट्रेशन किए गए ।
दिव्यांगजन के ऑनलाइन किए गए रजिस्ट्रेशन
CSC के द्वारा 72 दिव्यांगजनो के और 22सीनियर सीटिजन ओर रोडवेज के द्वारा कुल 35 रोडवेज पास बनाए गए हैं । शिविर में दो दिव्यांगजन के हाथ एवं दो दिव्यांगजन के पांव लगाए जाने के रजिस्ट्रेशन किए गए जिन्हें एक महीने बाद कृत्रिम हाथ व पैर दिए जाएंगे
दिव्यांगजन को व्हील चेयर का किया वितरण
शिविर में तहसीलदार विनोद कुमार मीणा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गिरवर सिंह नरूका के द्वारा दो दिव्यांगजन वंशिका सोलंकी पुत्री धर्म सिंह सोलंकी निवासी गोविंदगढ़ राजू राम पुत्र चंद्रभान निवासी तिलवाड़ को व्हीलचेयर वितरित की गई
इस दौरान गोविंदगढ़ तहसीलदार विनोद कुमार मीणा विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गिरवर सिंह नरूका ,डॉ दीपा जैन डॉ विष्णु कुमार गुप्ता डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा डॉक्टर शिशुपाल सिंह डॉक्टर सत्यवीर डॉक्टर लखन उपप्रधान कृष्णकांत जैन, पंचायत समिति सदस्य सत्तार खान सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे