वन्यजीवों को लुप्त होने से बचाए जाना उनकी प्राथमिकता होगी-सिमरत कौर
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
राज्य वन्यजीव मंडल स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सिमरत कौर ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें मिली जिम्मेदारी कि वे बखूबी निर्वाह करेगी। वन्यजीवों को प्राकृतिक वातावरण को सुरक्षित रखना तथा उन्हें लुप्त होने से बचाए जाने में उनकी अहम भूमिका होगी। सिमरत कौर शुक्रवार को खैरथल कस्बे के ग्रीनलैंड होटल में पत्रकारों से रूबरू के दौरान नई जिम्मेवारी के सवालों का जवाबदे रही थी। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को बिना नुकसान पहुंचाए नियंत्रित करना वन्यजीवों के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना भी उनकी एक जिम्मेवारी होगी। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं अपने ससुर पूर्व गृहमंत्री बाबूजी संपतराम के पद चिन्हों पर चलते हुए जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करु। गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाबू संपत राम की पुत्रवधू सिमरत कौर पिछले 10 वर्षों से लगातार क्षेत्र में क्षेत्र वासियों से संपर्क बनाए हुए हैं उनकी प्रबल इच्छा है कि कांग्रेस उन्हें टिकट देकर जनता के बीच उन्हें जाने का मौका दें। इस मौके पर जगदीश लम्बरदार परगना अध्यक्ष हरसौली, संजय कौशिक,दिनेश माखीजा,बीरसिंह पूर्व सरपंच पतालिया, भोलाराम शर्मा पूर्व सरपंच, विनय व्यास पूर्व प्रधान किशनगढ़, जयसिंह खान पूर्व सरपंच, इस्माइल खां पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, एडवोकेट जगन गुर्जर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, मंजू अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, यश अग्रवाल, इमरान बोलनी युथ कांग्रेस जिला महासचिव, साजिद भूरपहाडी, शादी लाल गुर्जर,कालू पटेल, पार्षद टिंकू सरदार, जनक कुमार, अशोक कुमार अध्यक्ष पंजाबी समाज, जगदीश, ओमप्रकाश, दीनदयाल, मेहरदीन खान, गजराज अध्यक्ष मेघवाल समाज, हरिराम मेघवाल, श्योचन्द नेताजी अनिल रोहिल्ला, बट्टी राम मेघवाल, हरविंदर सिंह खैरथल, रतन लाल गौड़ परमजीत सिंह खैरथल,जूहूरदीन घासोली आदि मौजूद रहे।