मकराना जिला बनाओ अभियान का दूसरा चरण होगा शुरू,विभिन्न संगठनों ने पेश की दावेदारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद) मकराना विधानसभा क्षेत्र के सर्व संगठन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चलाए जा रहे मकराना जिला बनाओ अभियान के पहले चरण में संपूर्ण मकराना के सभी प्रमुख व्यापारिक संस्थान, पत्रकार व मीडिया संघ, औद्योगिक संस्थान, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान, इंटरनेशनल संस्थान, धार्मिक संस्थान, सामाजिक संस्थान, विभिन्न राजनीतिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने अपनी तरफ से मकराना एसडीएम जेपी बेरवा को 106 ज्ञापन सौंपे जिनमें मकराना को जिला बनाने के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए मकराना को जिला घोषित करने का मांग की गई। नये जिले की मांग को लेकर पूरे राजस्थान में यह अपने आप में सबसेअनोखा प्रयास मकराना में हुआ है। जिसके तहत रिकॉर्ड तोड़ 106 विभिन्न संस्थानों व जनप्रतिनिधियो ने एक ही दिन में मकराना जिला बनाओ मांग के तहत ज्ञापन के माध्यम से झड़ी लगा दी। जिसकी चर्चा नागौर जिले में ही नही बल्कि पुरे राजस्थान में हो रही है। मकराना के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतने बड़े स्तर पर सर्व समाज, सर्व धर्म, सर्व संगठन व सभी राजनीतिक जनप्रतिनिधियो के द्वारा मकराना जिला बनाओ अभियान के एक मुद्दे के तहत एकजुट होकर प्रयास किया गया है। मकराना जिला बनाओ अभियान के तहत अब दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। इस दूसरे चरण के तहत मकराना विकास समिति व सर्व संगठन के प्रतिनिधि मकराना के प्रमुख जनप्रतिनिधियों से संवाद करके मकराना को जिला बनाने की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान करेंगे, ताकि मकराना के जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन के सामने मकराना की नये जिले हेतु दावेदारी प्रबलता से रख सके। मकराना जिला बनाओ अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध में समिति के अध्यक्ष नितेश जैन, हाफिज रियाज, अजीज गहलोत, सजाउद्दीन गैसावत उर्फ लाडूजी, रामस्वरूप सोलंकी, श्यामसुंदर स्वामी, मिथिलेश मारु, गंगाराम मेघवाल, सलीम उस्ता, रणवीरसिंह बांसडा, सूरजपाल बडत्या, सीए राजीव सोलंकी, पूरणमल सुरेश कुमावत आदि ने अपने विचार रखें।