खैरथल प्याज मंडी में सचिव सुरेंद्र सैनी ने किया निरीक्षण: सही तौल और गड़बड़ी रोकने को दिए निर्देश
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरा लाल भूरानी) इन दिनों कस्बे की प्याज मंडी में लाल प्याज की फसल की बंपर आवक हो रही है। जहां एक ओर किसान मंडी में अपनी फसल बेचने आ रहा है वहीं देशभर से हजारों व्यापारी तैयार माल की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। सैकड़ों गाड़ियों का रोजाना मंडी में आवागमन हो रहा है। इधर कुछ दिनों से मंडी सही तौल को लेकर गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही थी। इस पर हमारे संवाददाता ने मंडी सचिव सुरेंद्र सैनी से बातकर जानकारी मांगी। इसके बाद सचिव सुरेंद्र सैनी ने मंडी का निरीक्षण कर व्यापारीयों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। हमारे संवाददाता से बात करते हुए मंडी सचिव ने बताया कि "यदि मंडी में किसानों से किसी भी प्रकार कोई बईमानी अथवा दुर्व्यवहार किया जाता है तो किसान तुरंत मंडी कार्यलय मेंहदी संपर्क करें। किसी भी व्यापारी द्वारा अगर गड़बड़ी करना पाया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई कर लाईसेंस रद्द किया जाएगा।" सचिव का कहना था कि हमारा उद्देश्य किसानों और व्यापारी दोनो के हितों का ध्यान रख कर नियमानुसार मंडी का संचालन करना है। जिससे हर वर्ग को उसका उचित लाभ मिल सके। सैनी ने आगे बात करते हुए बताया कि ऐसे निरिक्षण अब लगातार किए जाएंगे।