भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रो के सुरक्षा गार्डो ने अपना भुगतान दिलाने के लिए रैणी एसडीएम को लिखित मे किया निवेदन
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के सभी राजीव गांधी सेवा केंद्रो के सभी सुरक्षा गार्डो के द्वारा सोमवार को अपना वेतन भुगतान दिलाने के लिए रैणी एसडीएम रिया डाबी को लिखित मे निवेदन देकर लीडर स्टार सिक्युरिटी ऐजेन्सी जयपुर ठेकेदार से वेतन और ईएसआई व ईपीएफ राशि दिलाने के लिए निवेदन किया है।
मिडिया को सुरक्षा गार्डो के द्वारा बताया गया कि हमे पिछले 10 माह से भी ज्यादा समय से लीडर स्टार सिक्युरिटी कम्पनी ठेकेदार जयपुर द्वारा हमारा भुगतान नही दिया जा रहा है जबकि ठेकेदार को पंचायत द्वारा बहुत पहले ही भुगतान कर दिया गया है लेकिन उस ठेकेदार द्वारा हमारा किसी का भी वेतन भुगतान नही दिया गया है इसलिए ही रैणी उपखण्ड अधिकारी को लिखित मे निवेदन किया है। सभी गार्डो ने मिडिया को यह भी बताया कि लीडर स्टार सिक्युरिटी कम्पनी जयपुर द्वारा पिछले तीन साल से हमे ना तो ईपीएफ की राशि ही दी जा रही है और ना ही ईएसआई राशि जमा कराई जा रही है जबकि हमारे वेतन मे से लगातार ईपीएफ और ईएसआई के पैसे कटौती किए जा रहे है।
अब हमारे ओलावृष्टि होने से हमारी फसल भी नष्ट हो गई है ऐसे मे हमारे परिवार का लालन पालन कैसे करे। इससे पूर्व मे भी हम इस सम्बन्ध मे बीडीओ रैणी से मिल चुके है लेकिन फिर भी अब तक भी हमे हमारा वेतन नही मिल पाया है। इस दौरान पूर्ण चन्द मीना टहटड़ा , हजारी लाल मीना , राधेश्याम बैरेर तथा लल्लुराम गुर्जर परबैणी , रमेश चन्द मीना , रामचरण मीना , दीनदयाल मीना पिनान व गंगाराम मीना , प्रहलुदीन खा व चौथी मल मीना सहित दर्जनो गार्ड मौजूद थे।
मिडिया को यह सारी जानकारी पूर्ण मल मीना टहटड़ा सहित सभी सुरक्षा गार्डो के द्वारा रैणी-उपखंड कार्यालय मे दी गई है।