नवनियुक्त इंस्पेक्टर के तेवर देख अतिक्रमणकारियों एवं सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल
बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ अभिषेक वर्मा) कानून व्यवस्था को सुदृण रखने में बीट सिपाही एक महत्वपूर्ण कड़ी है। मंगलवार को बदायूँ जिले के नवनियुक्त तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह ने अपने कार्यालय में समस्त कोतवाली के एक-एक आरक्षी की बीट बुक को चेक किया । इस दौरान इंस्पेक्टर ने टर्नआउट बीट बुक का गहनता से निरीक्षण किया। जिसमे कई प्रकार की कमियां पाई गई। प्रभारी निरीक्षक ने जल्द से जल्द ठीक करने की हिदायत दी। तत्पश्चात समस्त आरक्षी को अपने-अपने थानों के हल्का क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण, गश्त करने व अपराधियों, अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी।साथ ही पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मी अवैध कार्यों से दूर रहें तथा आम जनता की शिकायत सुनकर त्वरित निस्तारण कराएं। इसके पूर्व सोमवार को उन्होंने नगर के रोडवेज क्षेत्र व शहर के विभिन्न हिस्सों में कोतवाली पुलिस के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी अतिक्रमण कर सड़क पर खड़े किये वाहनों को उठवाकर कोतवाली भिजवा दिया उनके इस तेवर को देखते हुए अतिक्रमणकारिओ और सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है। वही अच्छी कार्यप्रणाली के चलते नगर व क्षेत्र में वह चर्चा का विषय बने हुए है।