सेन समाज सामूहिक विवाह समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा सेन समाज सामूहिक विवाह समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है सत्यनारायण सेन ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के बदनोर तहसील के अंतर्गत रामपुरा पंचायत के ग्राम अकोला के निवासी निर्मल कुमार से विगत 3 वर्ष से राजकीय प्राथमिक विद्यालय घायणो की ढाणी ग्राम पंचायत गांवड़ी पंचायत समिति लाखनी तहसील बागोड़ा भीनमाल विधानसभा जिला सांचोर मैं अध्यापक पद पर कार्यरत थे दिनांक 20 अप्रैल 2023 को परिजन को समाचार मिला कि निर्मल कुमार सेन की पानी के टांके में गिरने से मृत्यु हो गई निर्मल कुमार सेन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई जिसे हत्या का मामला प्रतीत होता है इनकी हत्या सोची समझी साजिश के तहत हुई है तथा तथा आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की है विमल कुमार सेन श्रेष्ठ शिक्षक व दायित्व निर्वहन कर रहे थे
विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए उन्होंने अनूठी पहल कर के खुद के खर्चे से विद्यालयों में रंग रोगन तथा पौधे लगाकर हरा भरा किया इन बच्चों के पास कपड़े नहीं थे ऊनको कपड़े दिलाना खुद के खर्चे से शिक्षण सामग्री दिलाना बच्चों के बाल और नाखून कटवा कर स्वस्थ रहना सिखाते थे बच्चे छोटी सी उम्र में और छोटे से कार्यकाल में एक अनूठी पहल थी पता उस ढाणी में रहकर सेवा कर रहे थे जो कि किसी को अपराधी को अच्छा नहीं लगा और हत्या कर दी सभी समाजजनों को को दुख पहुंचाने वाली अचंभित कर देने वाली है सभी इस घटना की न्याय पूर्ण जांच एवं सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते हैं इस दौरान कैलाश डाबला, मदन पाठक सुरेश कुंडिया, महावीर करजालिया, रतन भादू ,एडवोकेट कन्हैया लाल सेन गुंदली सहित समाजजन मौजूद थे