पुलिस अभियान मे सात बाइकों सहित सात गिरफ्तार: जयपुर से चोरी बाइक कामां थाने सामने चलाते पकड़ा गया आरोपी
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां पुलिस ने डोर टू डोर अभियान चलाकर व डीग रोड़ स्थित अक्खड़बाड़ी तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान सात जनों को चोरी की बाइक चलाते हुए गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की सात बाइक जब्त की है।
थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि चोरी के वाहन चलाने वालो के खिलाफ मेवात क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को साइबर अपराध यूनिट भरतपुर व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कामां थाने के गांव सबलाना निवासी सैकुल पुत्र शेर खा मेव के कब्जे से चोरी की बाइक पर फर्जी रजिस्ट्रैशन व इंजन नम्बर डालकर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस बाइक को राजकोप एप्प चैक किया तो इसका असली मालिक दिल्ली के रंगपुरी निवासी मानसिंह पुत्र सीताराम पाया गया। कामां थाने के गांव कनवाड़ा निवासी रवि कुमार पुत्र हरकेश गुर्जर के कब्जे से जब्त की गई बाइक का असली मालिक जयपुर के सीतानगर निवासी हरीश सैनी निकला। पहाड़ी थाने के गांव तिलकपुरी निवासी राजूद्दीन पुत्र आसमौहम्मद से जब्त की गई बाइक का मालिक नगर थाने के गांव झातरेती निवासी समून खान पाया गया।
कामां थाने के गांव बरौलीधाऊ निवासी महावीर पुत्र बिरजी गुर्जर से जब्त की गई बाइक खोह थाने गांव अलीपुर निवासी भागीरथ के नाम पाई गई। कामां निवासी रामहंस पुत्र नंदराम गुर्जर के कब्जे से जब्त बाइक का असली मालिक अलवर शहर के बुध बिहार निवासी जगदीश सैनी पाया गया। कामां थाने के सामने निवास करने वाले राधेश्याम पुत्र बुद्धीराम अहीर से जब्त की गई बाइक जयपुर के मुहाना मण्डी मान सरोवर निवासी शंकर लाल नायक की निकली। इसके अलावा कामां थाने के गांव धूलवास निवासी जुबेर पुत्र जुम्मे खा मेव से जब्त बाइक हरियाणा के गुरूग्राम शहर के राजीव नगर निवासी मोहनगिरी पुत्र राजपाल गिरी की होनी पाई गई। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार सातों बाइकों को जब्त कर लिया है।