भाई-दूज के दिन शकुंतला सैनी बनी रामगढ़ नगर पालिका की पहली चेयरमैन
रामगढ (अलवर, राजस्थान) रामगढ नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए पिछले लंबे समय से चले आ रहे विवादों का सिलसिला गुरुवार को जाकर शांत हुआ जहां पर पूर्व में सात दिवसीय के अंदर महिला सरपंच को चेयरमैन का पदभार संभालने के निर्देशों की पालना करते हुए महिला सरपंच ने पद की शपथ ली। गुरुवार को रामगढ़ उपखंड अधिकारी व तहसीलदार की मौजूदगी में रामगढ़ की पूर्व महिला सरपंच व नगरपालिका रामगढ़ की पहली महिला चेयरमैन शकुंतला सैनी ने शपथ लेकर कार्यभार संभाला।जिसमें उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर कस्बा वासियों का कहना था कि महिला सरपंच को पद से वंचित करने के लिए षडयंत्र झूठ का सहारा लेकर हर संभव कोशिश की गई परंतु असत्य पर सत्य की जीत हुई व अंत में न्यायालय के आदेशों से महिला सरपंच ने पदभार ग्रहण किया। गुरुवार को कस्बा स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी जनक सिंह व तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम द्वारा महिला सरपंच शकुंतला सैनी को सरकारी कागज सौंपा गया। जिसमें लिखा था कि नगर पालिका रामगढ़ के ग्राम पंचायत रामगढ़ की महिला सरपंच शकुंतला सैनी को पालिका अध्यक्ष,ग्राम पंचायत पिपरौली के सरपंच रज्जाक खान को उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों के अंतर्गत वार्ड पांचो को वार्ड सदस्य मानने के आदेशों की कॉपी देकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान समाजसेवी बलिराम सैनी,कृष्ण सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, ब्रज भूषण शर्मा ,गौरव सोनी, चंद्रप्काश,बिल्लू शर्मा ,विजय शेखावत, छोटेलाल सैनी, कैलाश खंडेलवाल, सुभाष जैमिनी सहित कई दर्जन समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे।