खैरथल में हुई हाॅलीवुड मूवी इन्हेंरिटेंस की शूटिंग: स्टेशन पर डिब्बों में चढ़ने का फिल्माया गया सीन
खैरथल (अलवर, राजस्थान) कस्बे के लोगों का शनिवार का दिन बेहद यादगार बन गया। खैरथल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लाइट, कैमरा, एक्शन के शब्द कानों में सुनाई दिए। यहां स्टेशन पर आई टाप फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के बैनर तले बन रही हाॅलीवुड मूवी इन्हेंरिटेंस की शूटिंग की गई। हालांकि प्लेटफार्म पर किसी को भी आने की अनुमति नहीं थी लेकिन प्लेटफार्म के पास ही आवासीय कॉलोनी के मकानों की छतों से लोगों ने शूटिंग के यादगार पल कैद करते रहे।
हाॅलीवुड मूवी इन्हेंरिटेंस के लिए स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर दोपहर बारह बजकर तेईस मिनट पर खैरथल पहुंची जो दो बजकर चालीस मिनट पर वापस दिल्ली की ओर प्रस्थान कर गई। इस दौरान हाॅलीवुड मूवी के लिए साथ आए कलाकारों की टीम ने स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव पर डिब्बों में चढ़ने का सीन फिल्माया। मुख्य सीन अंग्रेज महिला कलाकार पर फिल्माया गया,जिसका कई बार सीन रिटेक्ट किया गया। मूवी में स्टेशन पर सामान सहित सवारी, टिकट चैकर, गार्ड,कुली, पुलिस आदि मौजूद रहे।
बताया जाता है कि फिल्म प्रोडक्शन ने रेलवे को दस करोड़ रुपए का भुगतान किया है जिसकी एवज में स्टेशन पर पूर्ण सुरक्षा, सफाई व कोई व्यवधान नहीं हो की सुविधा मिली।
इस मौके पर जयपुर डिविजन के अधिकारी, रेलवे पुलिस, जीआरपी के जवान मौजूद रहे। वहीं किशनगढ़ बास के उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा, डीएसपी अतुल अग्रे, थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा, चिकित्सा विभाग के डाक्टर नितिन शर्मा, डॉ दीपिका,करण चौधरी, रेखा यादव, सुनीता चौधरी, दिनेश यादव मय एंबुलेंस के मौजूद रहे।
हीरालाल भूरानी की रिपोर्ट