नौगांवा तहसील के सैनी समाज मंदिर नौगांवा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज होगा समापन
नौगांवा,अलवर(छगन चेतिवाल)
मोतीलाल सैनी फुले ब्रिगेड अध्यक्ष नोगांवा ने बताया कि 31 मई को करीब 10:00 बजे से बैंड डीजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा का आयोजन कर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ की गई थी इस भागवत कथा को लगभग 6 दिन किस तरह बीत गए यह भक्तो को पता भी नहीं चला कथा वाचिका किशोरी प्रिया ने अपनी मधुर वाणी से 31 मई से लगातार 6 जून तक भागवत गीता के माध्यम से अमृत की वर्षा की कथा वाचिका किशोरी प्रिया जी ने बताया कि भगवान कृष्ण जीवन में इतना किसी के लिए भी नहीं रोए जितना वह अपने मित्र सुदामा के लिए रोए ऐसी कई लीलाओं के बारे में किशोरी प्रिया जी ने वर्णन किया इन कहानियों का कस्बा नौगांव वासियों ने भरपूर आनंद लिया व लगभग 7 दिन से सभी नौगावां वासी भागवत कथा का भावविभोर होकर श्रवण कर रहे हैं श्रद्धालु कथा सुनकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं प्रथम दिन कलश यात्रा से लेकर सातवें दिन समापन तक अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु कथा पर पहुंचकर कथा का आनंद लेते नजर आए
सैनी समाज मंदिर में चल रही भागवत कथा समापन 7 जून को होगा सर्वप्रथम हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की जावेगी तत्पश्चात प्रसाद का भोग लगाकर विशाल भंडारा किया जावेगा जिसमें सभी ग्रामवासी व आसपास क्षेत्र के आमंत्रित हैं इस मौके पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड समस्त सैनी समाज नोगांवा मोतीलाल सैनी तारा (बब्बू) राजीव सैनी अतर सिंह सैनी उप प्रधान जगदीश सैनी अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे