चोमा में हुआ श्याम बाबा का विशाल जागरण:श्याम बाबा के भजनों पर झूम झूम कर नाचे श्रोता
रामगढ़ ,अलवर
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चौमा में श्याम सखा मंडल चौमा के सानिध्य मेंश्याम बाबा का विशाल जागरण आयोजित हुआ जागरण के मुख्य अतिथि गुरुजी ललित मोहन ओझा जी तिजारा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता राकेश जैन मनोज जैन मनीष जैन नगर पालिका फिरोजपुर चेयरमैन, व रमेश सैनी उप चेयरमैन फिरोजपुर झिरका साहिल जैन दीनदयाल सैनी पार्षद नीरज मेहता समाजसेवी संजय अग्रवाल समाजसेवी फिरोजपुर झिरका ,सुखवंत सिंह भाजपा नेता रामगढ़ सहित समाजसेवी जवाहर लाल तनेजा जिला पार्षद गगनदीप सिंह के द्वारा बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुआत की गई
चोमा श्याम सखा मंडल के द्वारा जागरण में पधारे सभी अतिथि गणों का माला पहना कर श्याम बाबा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष जैन नगरपालिका चेयरमैन फिरोजपुर झिरका हरियाणा के द्वारा अपने उद्बोधन में श्याम बाबा की लीला के बारे में बताया उन्होंने श्याम बाबा के द्वारा शीश के दान के बारे में बताया कि किस प्रकार से श्याम बाबा ने अपने शीश का दान दिया जिससे कि आने वाले समय में उस दान का क्या महत्व है यह लोगों को समझ में आए जागरण में अलवर के संजय शर्मा बांदीकुई से रोशनी शर्मा सहित अनेक गायक कलाकारों ने बाबा श्याम का संपूर्ण रात्रि गुणगान किया जागरण में चौमा गांव सहित अलावड़ा नंगली रामगढ़ नौगांवा निवाली सोनागढ़ मानकी गोविंदगढ़ नगीना फिरोजपुर कोटपूतली बड़ौदामेव लक्ष्मणगढ़ इत्यादि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने जागरण में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
इस मौके पर श्याम सखा मंडल चौमा के फूलचंद स्वर्णकार मनोज खंडेलवाल हरिराम श्यामलाल विजय राजेश रामस्वरूप बृज बिहारी रामेश्वर बाबूलाल श्यामलाल फूलचंद गोवर्धन बबली इत्यादि सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक लक्ष्मण सैनी ने किया चौमा जागरण में रामगढ़ श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष सत्यम गोयल के नेतृत्व में गौरव सोनी अमित कुमार भारद्वाज पत्रकार संदीप सेन शंकर श्रीवास्तव रोहित जैन आकाश मारवाड़ी विजय भारद्वाज चमन सैनी दिनेश चौहान चंदू विजय ओम प्रकाश सैनी सहित अनेक श्याम सखा मंडल के सदस्य जागरण में बाबा के दर्शन करने पहुंचे जागरण में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रामगढ़ थाना पुलिस से हेड कांस्टेबल चंद्र पाल चौधरी अपने करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ जागरण में शांति व्यवस्था को बनाए रखे हुए थे