आंधी मे टीनशेड की दीवार गिरने से छ: मजदूर दबे :गम्भीर घायलो को भरतपुर किया रैेफर
पहाड़ी ,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी उपखण्ड के गांव जसोती में बीती रात्रि को तेज आंधी से मजदूरो का अस्थाई टीनशेड की दीवार ढह जाने से छ: मजदूर दब जाने से घायल हो गए। गम्भीर घायलो को भरतपुर रैेफर कर दिया गया था जहॉ उनका उपचार जारी है।शेष तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी कर दी गई है। सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुच गया।
जानकारी के अनुसार जसोती गांव के समीप राजकीय महाविधालय के भवन निर्माणाधीन है।जिसके मजूदर कच्चा अस्थाई टीनशेड डालकर रह रहे थे। अचानक शुक्रवार देर रात करीब दस बजें मौसम मे बदलाव हुआ। आकाश मे तेज गर्जना के साथ आंधी शुरू हो गई।जिसमे कच्ची ईटो टीनशेड के साथ दीवार ढह गई। जिसमें भानूप्रताप पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी मथुरा गेट भरतपुर,धमेन्द्र सिह पुत्र मानसिह, विशम्बर सिह पुत्र अभय ंिसंह, किशन पुत्र मानसिह निवासी माडोनी, नरेश पुत्र निर्भयसिह निवासी सेवर व श्यामसिह पुत्र सेाहनलाल आगरी निवासी जसोती दब गऐ। मौके पर मौजूद लोगो ने निकाल कर पहाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। गम्भीर घायल भानू प्रताप सिह, किशन, नरेश को रैफर कर दिया गया। जिनका इलाज भरतपुर में किया गया है। बाकी शेष की प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी कर दी गई है।सूचना पर उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव व थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने मोके पर पहुचे गए थे