प्रदेश भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की पेंशन खतरें में: पूर्व की भांति सत्यापन की मांग
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) वर्तमान मे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का ई मित्र कियोस्क के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। जिनमें वृद्ध, विधवा, दिव्यांग आदि के बायोमैट्रिक के द्वारा सत्यापन किया जाना है। इस प्रक्रिया में जिनके बायोमैट्रिक स्कैन नही होते है वो संबंधित अधिकारी के समक्ष पेश होकर आधार से लिंक मोबाइल नम्बर से ओ.टी.पी. के माध्यम से अपना सत्यापन करवा सकते है। प्रदेश में ऐसे हजारो पेंशन धारी है जिनके ना तो बायोमैट्रिक स्कैन होते है, और ना आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है। वृद्धावस्था, बिमारी से उनका आधार से मोबाइल नम्बर भी लिंक नही हो पा रहा है। जिसके कारण हजारो पेंशनधारकों को सत्यापन से वंचित रहना पड़ सकता है।
विभाग के अनुसार 31 दिसंबर 2022 को सत्यापन की अन्तिम तिथि है। मकराना नगर परिषद की पार्षद निरमा परेवा ने डाँ.समित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्व की भांति या सम्बधित अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी अपने स्तर पर अधिकारी के समक्ष पेश होने पर नियमानुसार बिना ओ.टी.पी. बिना बायोमैट्रिक के जीवित पेंशनधारियों का सत्यापन कर सके ताकि पेंशन धारकों को आगामी समय में आर्थिक लाभ मिलता रहे।