सेंटजेवियर स्कूल महवा की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल, महवा में शनिवार को संत इग्नाशियस लोयोला के जीवन मेंपरिवर्तन की 500 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुसावर उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, विशिष्ट अतिथि महवा थानाधिकारी बुद्धि प्रसाद प्रेस क्लब महवा के अध्यक्ष समाज सेवी पत्रकार अवधेश अवस्थी, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो एस. जे. एवं प्रधानाध्यापिका सिस्टर शान्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन में विशेष महत्त्व है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है सेंट जेवियर स्कूल महुआ हमारे ग्रामीण क्षेत्र में खुलने से शिक्षा के साथ-साथ हमारे क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिमाओं को निखारने का भी विशेष कार्य यह संस्था कर रही है जो हमारे क्षेत्र के लिए परम सौभाग्य की बात है। इससे हमें अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महवा थानाधिकारी बुद्धि प्रसाद ने कहां की आज के परिवेश मेंमोबाइल के उपयोग मनुष्य के जीवन में अहम हिस्सा हो गया है मोबाइल के कारण बच्चों में मोबाइल का बढ़ता हुआ आकर्षण के कारण बढ़ते अपराधों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल जहाँ सुविधाओंका क्रेन्द्र है वहीं कुछ युवा पीढ़ी मोबाइल का दुरुपयोग करके विभिन्न अपराधों को जन्म दे रहे हैं। इसे रोकनेके लिए अभिभावकों व अध्यापकों सहित समाज के लोगों को आगे आकर इसके दुरुपयोग को रोकने में बच्चों को समझाइश कर पुलिस प्रशासन का अपराधों को रोकने में आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष समाजसेवी पत्रकार अवधेश अवस्थी ने ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें निखारने के लिए भामाशाह के साथ अच्छी संस्थाओं की जरूरत है अवस्थी ने बच्चों के अधिकारों के साथ चाइल्ड लाइन, महिला अधिकारों घरेलू हिंसा व पॉस्कोएक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सभी समाज के वर्गों को आगे आकर सहयोग का करने आहवान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने संत इग्नांशियस लोयोला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करने का आहवान करते हुए कहा कि बच्चे ही हमारे देश के आने वाले भविष्य निर्माता हैं अतः अभिभावक व शिक्षकगण को मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए जिससे बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बन सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुति व गानों के माध्यम से वन संरक्षण का महत्त्व, मोबाइल के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों, माता-पिता का बच्चों के साथ खूबसूरत रिश्ता, योग का मानव जीवन में महत्त्व, के साथ राजस्थानी नृत्य तथा संत इग्नाशियस लोयोला के जीवन पर नाटक के माध्यम से प्रकाश डालते हुए रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर सभी दर्शकों की ताली बटोर कर सबका मन मोह लिया।प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए पौधा भेंट करके सम्मानित किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर शान्ति ने कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकालकर आए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकगण, कर्मचारीगण व सभी छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक महुआ शाखा प्रबंधक अशोक कसाना गहनोली सरपंच कोमल गोंडवारा समलेटी सरपंच रचना मीणा दिनेश गोंडवारा पूर्व सरपंच भगवान सिंह गुर्जर सहित अनेक गणमान्य नागरिक अभिभावक विद्यालय के छात्र छात्राओं स्टाफ मौजूद रहे