गुरु गोरखनाथ जी महाराज की होगी मूर्ति स्थापना
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती जेतपुरा पंचायत का गांव गोरिया धनावता में गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना की जाएगी।
भक्त सुरजाराम नमूना ने बताया कि गोरिया धनावता गांव में गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना की जाएगी। भक्त सुरजाराम नमूना के अनुसार चैत्र नवरात्रा की शुक्ल पक्ष एक को सन 2020 में नमूना भक्त को गुरु गोरखनाथ जी महाराज सपनों में वचन दिया हुआ है और भक्त सुरजाराम नमूना की गुरु गोरखनाथ जी महाराज ने कठिन परीक्षा ली जिसके बाद नमूना भक्त सुरजाराम ने 2 महीने 13 दिन के बाद खाना खाया था।जिसको लेकर सुरजाराम नमूना भक्त ने गुरु गोरखनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना करने का निर्णय लिया है और भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। उनका कहना है कि गुरु गोरखनाथ जी महाराज की सच्ची आत्मा से जो श्रद्धा रखता है उनका मौके पर ही कष्टों का निवारण हो जाता है। गुरु गोरखनाथ जी महाराज को अपने मन मे विश्वास रखेगा उनके काम शत प्रतिशत बनते हैं।
गुरु गोरखनाथ जी महाराज के मंदिर भूमि,मंदिर निर्माण, चारदीवारी, टेन सेट लगवाने में ग्रामीणों, भक्तजनों का अच्छा सहयोग मिल रहा है जिनमें नगर पालिका उदयपुरवाटी अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी, जेतपुरा सरपंच पूर्ण वर्मा, ओम प्रकाश मीणा ,कैलाश सैनी सहित गांव के ग्रामीणों व भक्तों का काफी जन सहयोग मिलता जा रहा है।