परेशानियों की चिंता छोड़ें खूब पढाई करें : गोवलावाला
चिड़ावा (झुंझुनू राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) प्रसिद्ध समाजसेवी शंकरलाल गोवलावाला ने कहा है कि बच्चे सिर्फ पढाई पर ध्यान दें। उन्हें शिक्षा संसाधन और माहौल उपलब्ध करवाने के लिए कभी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। शंकरलाल गोवलावाला ओजटू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर के वार्षिकोत्सव में बोल रहे थे। इस मौके पर स्कूल स्टाफ की ओर से शंकरलाल गोवलावाला और उनके पौत्र सीए राजकुमार गोवलावाला का सम्मान किया गया। स्टाफ की डिमांड पर शंकरलाल गोवलावाला ने अपनी ओर से स्कूल में 25 टेबल कुर्सी उपलब्ध करवाने की घोषणा की और कहा कि पूर्व में जब वाटर कूलर की डिमांड उनके पास आई थी। तब भी उन्होंने बेहिचक उसकी स्वीकृति देते हुए स्कूल में बच्चों के लिए वाटर कूलर स्थापित करवा दिया था। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे भाजपा नेता राजेश दहिया ने स्कूल को एक स्मार्ट एलईडी देने की घोषणा की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पितरामसिंह काला, मनोज आलड़िया, पीईईओ ओजटू मंजू तोगड़िया व अशोक कटेवा भी बतौर अतिथि मौजूद थे। संस्था प्रधान रघुवंश कुमार शर्मा ने आभार जताया। संचालन सुमेर सिंह ने किया।