राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज की धार्मिक यात्रा की कहानी
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे में संचालित पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान आज कस्बे में होने वाले बड़े कार्यक्रमो को आयोजित करने वाले संस्थानों में प्रथम स्थान रखता है साथ ही प्रत्येक आयोजन में जाने पहचाने जन प्रतिनिधि ओर संत लोगों को आमन्त्रित कर कस्बे वासियों से भी मुखातिब कराने में भी अहम रोल निभा रहा है। संस्थान के संस्थापक राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज आज आध्यात्म की दुनिया में चमकता हुआ वह नाम है जो सभी के कल्याण के लिए और राष्ट्र सेवा के लिए एवं सनातन धर्म शास्त्रों के प्रवचन के लिए स्थानीय क्षेत्र के साथ साथ राज्य की सीमाओं से बाहर भी जाना जाता है। गुरुदेव भास्कर भारद्वाज छोटी सी उम्र से ही वेद पुराणों व सनातन धर्म के प्रचार हेतु पूरे हिंदुस्तान में अनेक जगहों पर प्रवचन करते आ रहे हैं जिससे लोगों के जीवन में दिव्य ज्ञान के साथ साथ भक्ति ओर देशभक्ति का संचार कर रहे हैं। आज भारी संख्या में लोग अपने कष्टों से मुक्ति पाकर इनके सानिध्य में प्रभु पथ की ओर बढ़ रहे हैं जो बड़े ही गर्व कि बात है। गुरुदेव समय-समय पर दीन दुखियों के लिए वस्त्र दान करना, अन्नदान करना, भंडारे का आयोजन करना सहित गौ सेवा सहित पौधारोपण आदि अनेक समाजसेवी सेवा कार्य करते रहते हैं जिसके चलते ये क्षेत्र के लोगों के दिल ओर दिमाग पर राज करने वाले मसीहा बन गए हैं।
ये अपने शिष्यों के साथ मिलकर हमेशा राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं। आपको बता दें राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज और इनकी सत्संग सेवा संस्थान की टीम की अनेक विधायक,सांसद व बड़े बड़े संतों ने प्रशंसा की है। साथ ही समय-समय पर इनके कार्यक्रमों में हाजिरी भी लगाते रहते हैं। गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का मानना है कि जब तक हम राष्ट्र सेवा नहीं करेंगे प्रभु के दिखाए हुए रास्ते पर नहीं चलेंगे, धर्म धारण नहीं करेंगे तब तक हमारा जीवन नहीं बदल सकता ओर हमें मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता साथ ही ईश्वर की दया भी कभी प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए हमें हमारे शास्त्रों के ज्ञान को जीवन में अवश्य उतारना चाहिए ओर सत्संग के माध्यम से अपना सर्वागीण विकास करना चाहिए। इससे हमको असली खुशी मिलेगी और हमारा जीवन सफल होगा साथ ही हम प्रभु की गोद में भी अपना स्थान पा सकेगें।