ऑनलाइन लूडो में कर्जदार हुआ छात्र फिर घर छोड़ हुआ फरार: 2 माह बाद लौटा, बताई वजह
परिवार की खुशियां लौटी, पिता ने कही कर्ज चुकाने की बात
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) अगर आपका बच्चा भी आनलाइन गेम खेलता रहता है, तो यह खबर आपके काम की है। आनलाइन गेमिंग बच्चों को कर्ज के जाल में फंसा रही है।वे इससे गलत कदम उठा रहे हैं। खैरथल के खाती वाड़ा मौहल्ला निवासी युवा पार्थिक जांगिड़ भी आनलाइन लूडो खेलते दोस्तों का कर्जदार हो गया। पैसा नहीं चुका पाया तो घर छोड़कर चला गया।
दो महीने बाद शुक्रवार को घर लौटा तब वजह का खुलासा हुआ। उसकी वापसी पर परिवार खुश हैं लेकिन ऐसा सबके साथ हो जरूरी नहीं। खैरथल थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल 2023 को वार्ड नंबर 5 खातीवाड़ा मौहल्ला निवासी पार्थिक के पिता योगेश जांगिड़ ने बी ए फाइनल इयर में पढ़ रहे बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश की लेकिन उसका मोबाइल बंद होने से लोकेशन ट्रेस नहीं हुई। शुक्रवार को यह युवक वापस घर लौट आया है। उसने बयान में बताया कि बी ए फाइनल की परीक्षा में 2 पेपर खराब हो गए थे।उस पर आनलाइन गेम खेलने से करीब 15 हजार रुपए का कर्ज़ा भी चढ़ा हुआ था। इसके चलते वह तनाव में मर्जी से घर छोड़कर चला गया।
गुरूद्वारे में रहा, होटलों पर काम कर पेट भरा -- घर लौटने पर पार्थिक ने बताया कि आनलाइन लूडो की लत लग गई थी ।वह दोस्तों से रुपए उधार लेकर गेम खेलता रहा। इसमें हारने से दोस्तों के करीब 12 से 15 हजार रुपए उधार हो गए। पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ा और दो पेपर खराब हो गए। इसी से वह परेशान हो गया।घर से निकल जयपुर पहुंचा, वहां 2 दिन रहा। फिर दिल्ली गया। वहां धार्मिक स्थलों, गुरूद्वारों में ठहरा। होटलों पर मजदूरी कर पेट भरा। मोबाइल कहीं गिर गया। इससे घर संपर्क नहीं कर सका।तीन दिन पहले अजमेर में बुआ के घर और 6 जुलाई को वहां से कोटकासिम में मामा के घर पहुंचा।मामा की सूचना पर पिता योगेश जांगिड़ उसे खैरथल ले आए। वापसी में मिठाई बांटी।उनका कहना था कि बेटा वापस आ गया,बड़ी बात है, उसके दोस्तों की उधारी चुका देंगे।