रैणी मे उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कार्यक्रम मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके सिद्धांतो पर डाला गया प्रकाश -- शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय , राजस्थान-जयपुर के तत्वाधान मे आयोजित हुआ कार्यक्रम -- प्रशिक्षणार्थियो को रैणी-उपखंड अधिकारी और रैणी बीडीओ के सानिध्य मे जिला संयोजक हिमांशु शर्मा के द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र

Jun 25, 2023 - 20:35
 0
रैणी मे उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर रविवार , 25 जून को रैणी के सरकारी सीनियर स्कूल परिसर मे शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय-जयपुर  , राजस्थान सरकार के तत्वाधान मे आयोजित उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन व सिद्धांत पर प्रकाश डाला गया और शिविर मे आये हुए कांग्रेस विचारधारा वाले स्थानीय कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी के सत्य  , अहिंसा के सिद्धांतो सहित गांधीजी के द्वारा देश को आजादी दिलाने मे जो योगदान दिया उन सबकी सविस्तार से शिविर मे चर्चा की गई और गांधी जी की शिक्षाओ को अपने जीवन मे ढालने पर जोर दिया गया तथा सत्य और अहिंसा के बल पर जो काम गांधीजी के द्वारा किए गए थे उनका भी ब्याख्यान किया गया और वक्ताओ के द्वारा बताया गया कि सत्य कभी भी पराजित नही हो सकता है , सत्य की जीत अवश्य ही होती है इसलिए हम सभी को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर ही चलना चाहिए।

इस दौरान कुछ युवाओ ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नुक्कड नाटक भी किए। 
इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने मे राजीव गांधी युवा मित्र एवं वोल्टियर्स (स्वयंसेवक) का जोरदार सहयोग देखा गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे वोल्टियर्स (स्वयंसेवक) व राजीव गांधी युवा मित्रो का भी अहम योगदान रहा।
इस दौरान रैणी उपखण्ड अधिकारी नवज्योति कंवरिया व रैणी बीडीओ कालूराम मीना के सानिध्य मे जिला संयोजक हिमांशु शर्मा व ब्लॉक संयोजक श्याम बिहारी पाण्डेय और सह-संयोजक उमेश अग्रवाल के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला संयोजक हिमांशु शर्मा द्वारा शिविर मे आये हुए सभी प्रशिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 50 हजार महात्मा गांधी प्रेरक लगाने की घोषणा की है जिनके प्रशिक्षण के लिए ही ये शिविर आयोजित किए जा रहे है। 
इस दौरान मंच संचालन ब्लॉक संयोजक श्याम बिहारी पाण्डेय के द्वारा किया गया तथा बाहर से आये हुए सभी अतिथियो का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान हजारो की तादाद मे महिलाओ ने तथा युवाओ ने शिविर प्रशिक्षण मे बढ़चढ़कर रूचि दिखाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................