गोविंदगढ़ क्षेत्र का ऐसा स्कूल जहां शिक्षा पाने के लिए तरणताल से होकर गुजरते ननिहाल: सूचना के बाद भी जिम्मेदार बेखबर
प्राथमिक विद्यालय के आगे भरा पानी: स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे परेशान
गोविंदगढ़,अलवर (अमित खेडापति)
गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र के खरसनकी ग्राम पंचायत के गांव कचरोटी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर के आगे सड़क पर गांव का पानी भर जाने के कारण बच्चों को विद्यालय में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण न सिर्फ बच्चो को आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी समस्या हो रही है विधालय के पास निवास करने वाले परिवार तो इस समस्या से अत्यंत दुखी हो चुके है
बच्चों के परिजनों के अनुसार जब बारिश होती है तो बच्चों को विद्यालय से छुट्टी करवानी पड़ती है क्योंकि विद्यालय के आगे बने नालों में पानी भर जाने के कारण नाले और सड़क का पता नहीं लग पाता है जिससे कि दुर्घटना का भय बना हुआ है इसकी कई बार सरपंच और अधिकारियों को भी सूचना दी गई है लेकिन किसी और से भी कार्रवाई नहीं की गई है गौरतलब है कि यह नाले एनसीआर के द्वारा सड़क निर्माण के बाद बनाए गए थे और पानी के उचित निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय प्रशासन भी इससे काफी परेशान नजर आ रहा है क्योंकि सडक का ढलान विधालय की तरफ होने के कारण यह समस्या जटिल हो चली है
विधालय के अध्यापक रामप्रकाश शर्मा के अनुसार विधालय परिवार इस समस्या के चलते काफी परेशान है जिससे कई बार बच्चे गंदे पानी में गिर जाते है और फिर कई दिनों तक वह विधालय नहीं आते है कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा तक के बच्चे सबसे ज्यादा परेशान होते है विधालय में अभी 127 बच्चो का नामांकन है