विवाहिता की संदिग्ध मौत: पिता ने दहेज हत्या का मामला कराया दर्ज
विवाहिता की संदिग्ध मौत- मृतका का शव सीएचसी की मोर्चरी में रखा रहा- मायके व ससुराल पक्ष की होती रही पंचायत-- सीओ कांमा सीएचसी पर रहे मौजूद-- शाम को मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा मायके पक्ष को सौपा गया ।
जुरहरा(भरतपुर राजस्थान/ रतन वशिष्ठ)
जुरहरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत घौसिंगा के गाँव खेडीनानू निवासी 21 वर्षीय विवाहिता की मंगलवार को संदिग्ध मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई, मृतका के शव को जुरहरा की सीएचसी पर लाया गया, मृतका का मायका पक्ष गाँव ऊंधन थाना कांमा से यहां पहुंचा। कामां सीओ प्रदीप यादव यहाँ पंहुचे, पुलिस जाब्ता मौजूद रहा वही शाम तक मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोग पंचायत करते रहे, इधर पोस्टमार्टम के लिए शाम तक पंचनामा तैयार नही हुआ।
पुलिस व चिकित्सक इन्तजार करते रहे। शाम को मृतका के पिता ने मृतका के ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज को लेकर हत्या कर शव को कुऐ में डालने का मामला दर्ज कराया इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष के सुपुर्द किया है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका अरफीना पत्नी सद्दाम है, मंगलवार को इसका शव गाँव के एक कुऐ से मिला था, मृतका का विवाह करीब 2 साल पूर्व होना बताया जा रहा है, मृतका की एक बेटी है, उसका मायका कांमा थाने के गाँव ऊंधन में है, घटना के बाद मायका पक्ष यहाँ पंहुचा है। शाम तक मृतका के पोस्टमार्टम न होने का कारण मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के बीच आपसी पंचायत होना है
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता ऊंधन कांमा थाना निवासी मुजाहिदीन पुत्र मम्मल ने मृतका के ससुरालीजन सालिम, सद्दाम, सास धोली, नन्द अप्पा, फराना व बफ्फा, दादी सास खातून,उस्मान तथा फारूख को आरोपित कर मामला दर्ज कराया है कि अक्टूबर 2021 में उसने अपनी 2 पुत्रियों माफिया व अरफीना की शादी गाँव खेडीनानू के सालिम व सद्दाम के साथ की थी, उसकी पुत्रियों को दहेज की मांग कर प्रताडित किया जाता था, मारपीट करते थे मंगलवार को उसकी छोटी पुत्री अरफीना की उसका गला दबा कर हत्या कर दी तथा शव को कुऐ में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है