तखतगढ पालिका प्रशासन की खुली नींद डीएम के निर्देश पर नालों की सफाई शुरु
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तखतगढ में बडे बरसाती नालों की सफाई कार्य का अभियान तेजी से शुरू हो गया है। शासन ने सख्त हिदायत दी है कि बिफरजॉय चक्रवात तुफान के बाद बरसाती नालों में मिट्टी व गंदगी अटी पडी है,इससे पानी निकासी में अवरोध आने से सडको पर पानी फैलता है,सम्पुर्ण नगर के बरसाती नालो की सफाई करा ली जाए। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो। इसी क्रम में तखतगढ़ नगर पालिका ईओ एवं पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक की देखरेख मे नालो की सफाई का अभियान शुरु किया गया ।
जिला कलक्टर नमित मेहता के बिपरजॉय चक्रवात तूफान के बाद तखतगढ़ दौरे पर नगरवासियो द्वारा जल भराव की समस्याए बताई थी, साथ नालो की सफाई के लिए भी आग्रह किया था। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तखतगढ पालिका प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया गया। पालिका द्वारा सफाई का टेंडर प्रक्रिया कर कार्यादेश भी जारी कर दिये है, जो संम्बधित संवेदक नगरीय सीमा मे 09 नालो की युद्धस्तर पर सफाई में जुटे हुए है। महावीर बस्ती, खारचियावास , धोरावास, की बड़ी आबादी का बरसाती जल व नालियों का गंदा पानी भी तखतगढ स्थित के तालाब में गिरता है।
नगरवासियो की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
बरसात के दिनों में तालाब ओवरफ्लो होने पर एक मात्र निकासी मार्ग जो कि अति संकरा है,उस पर भी जगह-जगह अतिक्रमण होने से निकासी अवरुद्ध है, इसी नाले से पानी बाहर निकलता है। नालों के बंद हो जाने पर पानी आसपास के घरों सहित मैन बाजार में स्थित दुकानों में भर जाता है। जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान उठाना पड रहा है। तालाब ओवरफ्लो निकासी रास्ते से जल भराव कम होने के बाद रविवार को पालिका अधिशाषी अधिकारी ने मौका मुआयना कर सफाई ठेकेदार को मौके पर बुलाकर नाले की सफाई हेतू जेसीबी से तत्काल प्रभाव से सफाई करने हेतू पाबंद किया, जो संवेदक द्वारा विधालय नंबर 3 के पिछे जेसीबी से सफाई करवाने में जुटे।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 3 के पास नाले अटे पडे कचरा मिट्टी को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अस्थाई डम्पिंग यार्ड में डलवाया जा रहा है। कांग्रेस नेता भंवर मीना ने बताया कि नगरीय सीमा में आने वाले समस्त बरसाती नालो की सफाई पालिका प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है, जिससे बरसात के समय जलभराव की समस्या का सामना नगरवासियो को नही करना पड़ेगा।